EPFO New Rule: देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही एक बिल्कुल नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है, जो न सिर्फ PF निकासी को आसान बनाएगा, बल्कि बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगा. सरकार की इस नई पहल का मकसद EPFO को अधिक पारदर्शी, तेज़ और सदस्य-हितैषी बनाना है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मंसुख मांडविया पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह प्लेटफॉर्म मई से जून 2025 के बीच लागू कर दिया जाएगा.
EPFO 3.0 में क्या होगा खास?
ऑटोमेटेड PF क्लेम प्रोसेसिंग: अब पीएफ निकालने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दावे का निपटान पूरी तरह ऑटोमेटेड होगा और मैनुअल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ATM से सीधी निकासी की सुविधा: सबसे बड़ी और अनोखी सुविधा यह होगी कि क्लेम स्वीकृत होने के बाद सदस्य ATM कार्ड की मदद से EPF की रकम निकाल सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे बैंक खाते से पैसा निकाला जाता है.
डिजिटल सुधार की सुविधा: अब पते, नाम या जन्म तिथि जैसी जानकारी में बदलाव के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं. ऑनलाइन ही सुधार किए जा सकेंगे, जिससे प्रक्रिया सरल और तेज होगी.
एकीकृत सामाजिक सुरक्षा: EPFO अब अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी योजनाओं को भी अपने सिस्टम में एकीकृत करने पर विचार कर रहा है, जिससे असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को भी दीर्घकालिक लाभ मिल सकें.
OTP आधारित सुरक्षित अपडेट: अब लंबी फॉर्म प्रक्रिया की जगह OTP वेरीफिकेशन से आप अपने EPFO खाते में सुरक्षित और तेजी से बदलाव कर सकेंगे.
ESIC भी देगा आयुष्मान भारत का लाभ
सिर्फ EPFO ही नहीं, बल्कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड कर रहा है. अब ESIC के तहत आने वाले कर्मचारी और उनके परिजन भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकारी, निजी और चैरिटेबल अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे. वर्तमान में ESIC देशभर में 165 अस्पतालों के माध्यम से 18 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है. इस कदम से खासकर निम्न आय वर्ग के श्रमिकों को बड़ी राहत मिलेगी.
नया युग, नई सुविधा
EPFO 3.0 और ESIC का यह तकनीकी परिवर्तन भारत के सामाजिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है. डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर कर्मचारी को उसका हक तेज़, सरल और सुरक्षित तरीके से मिले.
यह भी पढ़ें: COVID-19 Latest Updates: कोरोना से फिर कांप रही दुनिया, भारत में भी मरीजों की संख्या 1200 पार; 12 लोगों की मौत