Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: टेलीविजन की लोकप्रिय अदाकारा और बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे एक बार फिर उसी शो में लौट रही हैं, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. सुपरहिट कॉमेडी सीरीज ‘भाभीजी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे की वापसी का ऐलान हो चुका है और मेकर्स ने इसका पहला प्रोमो भी जारी कर दिया है. करीब 9 साल के लंबे अंतराल के बाद इस शो में उनकी एंट्री को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
शिल्पा शिंदे ने भले ही अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया हो, लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता साल 2015 में शुरू हुए ‘भाभीजी घर पर हैं’ से मिली थी. शो में अंगूरी भाभी के किरदार ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का चहेता बना दिया. हालांकि, 2016 में कुछ विवादों के चलते उन्होंने यह शो छोड़ दिया था. इसके बाद शिल्पा ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया और शानदार जीत के साथ एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं.
प्रोमो में फिल्मी अंदाज में दिखाई गई धमाकेदार एंट्री
मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में शिल्पा शिंदे की एंट्री को बेहद फिल्मी और रहस्यमयी अंदाज में दिखाया गया है. इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर आते ही फैंस का ध्यान खींच लिया है. दर्शकों को उनका यह नया रूप काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे शो के लिए बड़ा सरप्राइज मान रहे हैं.
प्रोमो में कहानी ‘घूंघटगंज’ नाम के एक गांव से जुड़ी दिखाई गई है, जहां अंगूरी भाभी, तिवारी, विभूति नारायण मिश्रा और अनीता भाभी जाते नजर आते हैं. गांव में पहुंचते ही सभी की नजर एक महिला की मूर्ति पर पड़ती है, जो माहौल को रहस्यमय बना देती है.
मूर्ति से शुरू होता है डर और सस्पेंस
प्रोमो में अचानक ऐसा मोड़ आता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती. मूर्ति की साड़ी उड़कर अंगूरी भाभी पर गिर जाती है और यहीं से कहानी का टोन बदल जाता है. इसके बाद माहौल में डर और सस्पेंस भर जाता है. दर्शकों को साफ संकेत मिलते हैं कि आगे कुछ अलौकिक होने वाला है.
इस सीन के बाद अंगूरी भाभी के हाव-भाव और आवाज में बदलाव दिखाई देता है, जिससे लगता है कि उन पर किसी आत्मा का साया हो गया है. जब विभूति उन्हें आवाज देते हैं, तो उनका जवाब और चाल पूरी तरह डरावनी नजर आती है.
‘स्त्री’ स्टाइल में अंगूरी भाभी का अवतार
प्रोमो देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि शिल्पा शिंदे की वापसी एकदम अलग और हटकर अंदाज में हो रही है. उनका यह किरदार काफी हद तक फिल्म ‘स्त्री’ के स्टाइल से प्रेरित लगता है. प्रोमो में “भाभी जी घूंघट ना उठाना” जैसे डायलॉग्स भी सुनाई देते हैं, जो रहस्य और कॉमेडी के मिश्रण का संकेत देते हैं. यह नया ट्रैक दर्शकों के लिए डर, हंसी और सरप्राइज का तगड़ा डोज लेकर आने वाला है, जिसे लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ के साथ नई शुरुआत
शिल्पा शिंदे की यह वापसी ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ के जरिए हो रही है. शो का प्रसारण &TV पर किया जाएगा और इसे Zee5 (हिंदी) पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
मेकर्स के इस नए प्रोमो ने यह साफ कर दिया है कि शो पुराने फॉर्मूले के साथ-साथ नए प्रयोग भी करने जा रहा है. शिल्पा शिंदे की वापसी न सिर्फ शो की पुरानी यादों को ताजा करेगी, बल्कि दर्शकों को एक बिल्कुल नया अनुभव भी देने वाली है.