Tanya Mittal Car Truth: ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होने के बाद तान्या मित्तल सीधे अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचीं. घर पहुंचते ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और स्टोरीज़ शेयर कीं, जिनमें वह अपने स्वागत और लग्ज़री लाइफस्टाइल की झलक दिखाती नजर आईं.
तान्या के इन वीडियोज़ में महंगी गाड़ियां, आरामदायक सफर और परिवार के करीब होने के इशारे साफ दिखाई दे रहे थे. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक बिना विवाद के नहीं रह सकी.
So #TanyaMital brother came in rented car and look at the audacity😭😭
— Anjanish Tripathi (@Anjanish01) December 15, 2025
WE LOVE YOU TANYA pic.twitter.com/tqcbJzfO1n
“अम्मू आ गया” वीडियो बना विवाद की वजह
ग्वालियर पहुंचते ही तान्या मित्तल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें वह कार के अंदर बैठकर पीछे चल रही एक गाड़ी का वीडियो बना रही थीं. वीडियो में वह कहती सुनाई दीं, “अम्मू आ गया… आ जा… आ जा.” तान्या के इस बयान से यह संकेत मिला कि वह अपने भाई अमृतेश के आने की बात कर रही हैं. हालांकि वीडियो में भाई नजर नहीं आए, लेकिन पीछे चल रही कार की झलक साफ दिखाई दी. यहीं से सोशल मीडिया यूजर्स की नजर गाड़ी की नंबर प्लेट पर चली गई.
नंबर प्लेट ने खड़े किए सवाल
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को ध्यान से देखा और दावा किया कि कार की नंबर प्लेट न तो दिल्ली की है और न ही मध्य प्रदेश की, बल्कि उत्तराखंड की दिखाई दे रही है. इसके बाद एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तान्या की स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया.
पोस्ट में एक तरफ तान्या का “अम्मू आ गया” वाला वीडियो था और दूसरी तरफ उसी गाड़ी की कथित आरटीओ डिटेल्स. यूजर के मुताबिक, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर UK07DK3600 है, जो उत्तराखंड के देहरादून आरटीओ से जुड़ा बताया गया. पोस्ट में मालिक का नाम छिपाया गया था, लेकिन उपनाम ‘शर्मा’ दिखने का दावा किया गया.
सोशल मीडिया पर “किराए की गाड़ी” का आरोप
इस पोस्ट के वायरल होते ही तान्या मित्तल पर यह आरोप लगने लगे कि जिस लग्ज़री कार को वह अपने परिवार की बताकर दिखा रही थीं, वह कथित तौर पर किराए की हो सकती है. पोस्ट शेयर करने वाले यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि तान्या के भाई के आने का दावा जिस गाड़ी के साथ किया गया, वह कथित रूप से रेंटेड कार हो सकती है. इसके बाद यह मुद्दा तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया और तान्या को लेकर बहस शुरू हो गई.
यूजर्स के तीखे कमेंट, कुछ ने किया बचाव
इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ यूजर्स ने तान्या पर “फेक रईसी” दिखाने का आरोप लगाया, तो कुछ ने इसे जरूरत से ज्यादा तूल देने वाला मुद्दा बताया. एक यूजर ने लिखा कि अगर गाड़ी की और जांच की जाए तो शायद उसका इंश्योरेंस भी एक्सपायर निकले.
वहीं पोस्ट करने वाले यूजर ने जवाब में कहा कि “इतना सबूत फेक दिखावे के लिए काफी है.” दूसरी ओर, कुछ लोगों ने तान्या का बचाव भी किया. एक यूजर ने दावा किया कि यह गाड़ी उनके मैनेजर की हो सकती है. किसी ने लिखा कि अमृतेश के मैनेजर का नाम मनीष है और गाड़ी उसी की हो सकती है. वहीं कुछ लोगों ने इस पूरे विवाद को बेवजह का बताया.
तान्या की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं
इस पूरे विवाद के बीच तान्या मित्तल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान या सफाई सामने नहीं आई है. उन्होंने न तो गाड़ी को लेकर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया दी है और न ही सोशल मीडिया पर चल रही आलोचना पर कोई पोस्ट किया है.
रियलिटी शो के बाद सोशल मीडिया जांच के घेरे में सितारे
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि रियलिटी शो से निकलने के बाद सेलेब्रिटीज़ की सोशल मीडिया गतिविधियों पर लोगों की नजर कितनी पैनी हो जाती है. एक छोटा-सा वीडियो भी कैसे बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है, तान्या मित्तल का मामला इसका ताजा उदाहरण बन गया है. अब देखना होगा कि तान्या इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ती हैं या नहीं, और यह मामला यहीं थमता है या आगे और तूल पकड़ता है.
यह भी पढ़ें- भारती सिंह ने आयशा खान को ऐसा क्या कहा, जिसे सुन ढकने लगी अपना पेट? कॉमेडियन के खिलाफ दर्शकों में भारी गुस्सा