एलन मस्क के इस प्लान से खत्म हो जाएगी गरीबी? टेक्नोलॉजी को लेकर कर दिया बड़ा दावा, जानें अंदर की बात

    टेस्ला के थर्ड-क्वार्टर अर्निंग्स कॉल में एलन मस्क ने Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट को लेकर अपनी महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया. अब तक दुनिया ने इस रोबोट को केवल पॉपकॉर्न सर्व करते देखा है, लेकिन मस्क का मानना है कि यह आने वाले दशक की सबसे बड़ी तकनीकी क्रांति साबित होगा.

    Elon Musk claims new technology could eradicate poverty here s the full plan
    Image Source: ANI/ File

    Elon Musk: टेस्ला के थर्ड-क्वार्टर अर्निंग्स कॉल में एलन मस्क ने Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट को लेकर अपनी महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया. अब तक दुनिया ने इस रोबोट को केवल पॉपकॉर्न सर्व करते देखा है, लेकिन मस्क का मानना है कि यह आने वाले दशक की सबसे बड़ी तकनीकी क्रांति साबित होगा. उनका कहना है कि टेस्ला का लक्ष्य केवल क्लीन एनर्जी या सेल्फ-ड्राइविंग कारों तक सीमित नहीं है, बल्कि एक ऐसे युग की शुरुआत करना है जिसे वे 'सस्टेनेबल अबंडेंस' यानी सतत समृद्धि कहते हैं.

    गरीबी को खत्म करने का मस्क का दावा

    मस्क के अनुसार इंसान की जरूरतें केवल ऊर्जा या साधनों तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि Optimus और सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की मदद से एक ऐसा समाज बनाया जा सकता है जहां हर किसी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों. उनका उदाहरण है कि अगर हर व्यक्ति के पास एक बेहतरीन सर्जन जैसी क्षमता वाला रोबोट हो, तो गरीबी और अभाव दोनों खत्म हो सकते हैं.

    2026 में आएगा Optimus Version 3

    फिलहाल Optimus को केवल डेमो के दौरान देखा गया है, लेकिन मस्क ने ऐलान किया कि इसका Version 3 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा. उनका लक्ष्य है कि हर साल इस ह्यूमनॉइड के एक मिलियन यूनिट्स तैयार किए जाएं. मस्क का दावा है कि यह टेस्ला का अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक प्रोडक्ट साबित हो सकता है. हालांकि, इतना बड़ा उत्पादन करना तकनीकी और आर्थिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण होगा.

    रोबोट आर्मी और नियंत्रण पर बहस

    मस्क ने इस प्रोजेक्ट को निवेशकों के नजरिए से जोड़ते हुए कहा कि उन्हें टेस्ला के भविष्य पर पर्याप्त नियंत्रण की जरूरत है. उनका कहना है कि जब तक उन्हें पर्याप्त अधिकार नहीं मिलते, वे "रोबोट आर्मी" जैसी परियोजनाओं को पूरी क्षमता से आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. मस्क के नए सीईओ पैकेज की कीमत अनुमानित रूप से 1 ट्रिलियन डॉलर तक हो सकती है.

    क्या सच में आ गया है रोबोट का युग?

    एलन मस्क लंबे समय से यह मानते आए हैं कि ऑटोमेशन इंसानों को काम की बेड़ियों से मुक्त करेगा. फिलहाल यह सपना पूरी तरह साकार नहीं हुआ है, लेकिन मस्क का दावा है कि भविष्य का युग अब दरवाजे पर दस्तक दे चुका है. Optimus अभी साइंस फिक्शन जैसा लगता है, लेकिन मस्क की सोच के अनुसार यही तकनीक दुनिया की दिशा बदल सकती है—चाहे यह सभी के लिए समृद्धि लेकर आए या असमानता बढ़ा दे.

    ये भी पढ़ें: Elon Musk कब लॉन्च करेंगे भारत में Starlink सर्विस? बिना नेटवर्क धड़ल्ले से चलेगा इंटरनेट, जानें कीमत