30 साल के प्रेमी संग फरार हुई सास, जाते-जाते बहुओं के गहने भी ले गई.. परिवार की इज्जत पर फेरा पानी

    बुंदेलखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव में इश्क की एक ऐसी दास्तान देखने को मिली, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. यहां एक चार शादीशुदा बेटों की मां, उम्रदराज महिला, अपने 30 साल के प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई.

    elderly woman ran away with lover taking jewelry of daughters in law Lalitpur News
    Photo: Internet

    Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने गांव के लोगों को ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया तक को हैरत में डाल दिया है. बुंदेलखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव में इश्क की एक ऐसी दास्तान देखने को मिली, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. यहां एक चार शादीशुदा बेटों की मां, उम्रदराज महिला, अपने 30 साल के प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. हैरानी की बात ये रही कि जाते-जाते वो अपने बहुओं के सारे गहने भी समेट ले गई.

    परिवार में मचा हड़कंप

    घटना ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक से लंबे समय से प्रेम-संबंध चल रहा था. युवक की उम्र महज 30 साल है और वह पहले से शादीशुदा भी है. लगभग 20 दिन पहले महिला अपने आशिक के साथ घर छोड़कर चली गई, और उसके साथ बहुओं के कीमती गहने भी ले गई. घरवालों को तब पता चला जब अलमारी खाली मिली और महिला का फोन भी बंद था.

    पुलिस पर भी उठे सवाल

    महिला के पति ने तुरंत जखौरा थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की बेरुखी ने परिवार की परेशानी और बढ़ा दी. उनका कहना है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उन्हें मजबूरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा है.

    प्रेमी की पत्नी भी हुई परेशान

    इस घटना से सबसे ज्यादा आहत प्रेमी की पत्नी हुई है. उसने कहा कि उसके पति की हरकत ने उसका घर उजाड़ दिया है. महिला ने भी प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसके पति को जल्द से जल्द ढूंढकर वापस लाया जाए. प्रेमी की पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.

    गांव में चर्चा का माहौल

    इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने पूरे गांव में चर्चा और मज़ाक का माहौल बना दिया है. लोग इसे 'सास का आशिक संग भाग जाना' कहकर तरह-तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है और परिवार को उम्मीद है कि जल्द उन्हें न्याय मिलेगा.

    ये भी पढ़ें: पहले शादी रचाई, फिर कुछ घंटे बाद ही दुल्हन बॉयफ्रेंड के साथ फरार, पंचायत ने प्रेमी से मांगा 3 लाख का हर्जाना