Earthquake News: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और आस-पास के इलाकों में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोपहर के समय आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई. झटकों के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
पापुआ न्यू गिनी में भी भूकंप के झटके
पापुआ न्यू गिनी के न्यू आयरलैंड इलाके के पास भी शनिवार सुबह एक बार फिर धरती हिल गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक एजेंसी (USGS) के मुताबिक, यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. यह झटका समुद्र के अंदर 72 किलोमीटर गहराई में, कोकोपो से करीब 115 किलोमीटर दूर महसूस किया गया.
हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा थी, लेकिन इसका कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि झटका तेज जरूर था, लेकिन सबकुछ ठीक है. कोकोपो बीच बंगला रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट इमॉन्क एबेलिस ने कहा कि भूकंप लगभग एक मिनट तक महसूस हुआ, मगर आसपास किसी तरह की तबाही नहीं हुई.
दिल्ली से इसकी दूरी करीब 13,862 किलोमीटर
पापुआ न्यू गिनी ऑस्ट्रेलिया के नजदीक स्थित है और भारत की राजधानी दिल्ली से इसकी दूरी करीब 13,862 किलोमीटर है. इससे पहले, 5 अप्रैल को भी यहां न्यू ब्रिटेन तट के पास 6.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था. उस समय झटका समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे थोड़ी देर के लिए सुनामी का खतरा भी पैदा हो गया था. हालांकि हालात जल्द ही सामान्य हो गए और चेतावनी हटा ली गई.
ये भी पढ़ेंः कौन है वो गुमनाम शख्स, जिसे मुंबई 26/11 हमले के बारे में सब पता था? तहव्वुर राणा खोलेगा राज!