अफगानिस्तान में आधी रात मची भारी तबाही, 20 लोगों की मौत, मलबे में दबे कई शख्स

    Afghanistan Earthquake News: अफगानिस्तान एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12:47 बजे, अफगान धरती पर 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने न केवल अफगानिस्तान बल्कि पाकिस्तान के कई हिस्सों को भी हिला कर रख दिया.

    Earthquake caused massive destruction in Afghanistan at midnight 20 people died, many people buried under the rubble
    Image Source: Social Media

    Afghanistan Earthquake News: अफगानिस्तान एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12:47 बजे, अफगान धरती पर 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने न केवल अफगानिस्तान बल्कि पाकिस्तान के कई हिस्सों को भी हिला कर रख दिया.

    भूकंप की वजह से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन मलबे में दबे लोगों की संख्या और जमीन पर बिखरे घरों के मंजर को देखते हुए यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है. तालिबान सरकार के मुताबिक, कई इलाकों में घर पूरी तरह ढह चुके हैं, खासकर कुनार प्रांत के मजार घाटी जैसे सीमावर्ती और पहाड़ी इलाकों में तबाही ज्यादा हुई है.

    भूकंप का केंद्र और प्रभाव क्षेत्र

    केंद्र: बासावुल से 36 किलोमीटर उत्तर (अफगानिस्तान)

    गहराई: 10 किलोमीटर (6.2 मील)

    प्रभावित देश: अफगानिस्तान, पाकिस्तान

    प्रमुख इलाका: कुनार प्रांत की मजार घाटी

    अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसे "व्यापक प्रभाव वाली आपदा" करार देते हुए अनुमान जताया है कि सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है.

    मलबे में दबे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौती

    तालिबान प्रशासन ने बीबीसी को बताया कि दर्जनों मकान पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. अफगानिस्तान के लिए यह स्थिति इसलिए और भी चिंताजनक है क्योंकि यहां आपदा राहत के संसाधन सीमित हैं और पहाड़ी इलाकों में पहुंचना बेहद कठिन होता है.

    भूकंप के लिहाज़ से संवेदनशील है अफगानिस्तान

    यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने इस तरह की तबाही झेली हो. अक्टूबर 2023 में भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 4,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. यह क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से 'हाई रिस्क ज़ोन' में आता है, खासकर क्योंकि यहां की भूगर्भीय संरचना अस्थिर है.

    म्यांमार और भारत भी खतरे में

    भूकंप सिर्फ अफगानिस्तान तक सीमित नहीं हैं. 28 मार्च 2025 को म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था जिसमें 3,600 लोगों की जान गई थी. पाकिस्तान और भारत के उत्तरी हिस्से भी अक्सर इस भूकंपीय गतिविधि की चपेट में रहते हैं.

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! लगातार चौथे महीने सस्ती हुई LPG सिलेंडर, जानें किसको मिलेगी राहत