Multi-influence Ground Mine: DRDO और भारतीय नौसेना ने MIGM स्वदेशी Missile का किया सफल परीक्षण

    दुश्मनों को करारा जवाब देने और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा को और भी अभेद्य बनाने के भारत के प्रयासों को एक और बड़ी सफलता मिली है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने सोमवार को स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. सैन्य क्षेत्र में लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी ने साबित कर दिया है कि भारत अब रक्षा तकनीक के क्षेत्र में किसी पर निर्भर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर है.

    इस परीक्षण ने भारत की समुद्री शक्ति को और सशक्त बनाया है, साथ ही यह संदेश भी दिया है कि देश अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है. खास बात यह रही कि परीक्षण कम विस्फोटक के साथ किया गया, जिससे मिसाइल की सटीकता और संवेदनशील तकनीक की गहराई से जांच की जा सकी.