वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान देकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए यह दावा किया कि अमेरिका अब भारत और रूस को खो चुका है और दोनों देश अब चीन के प्रभाव में आते जा रहे हैं. ट्रंप का यह बयान तब सामने आया, जब चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक साथ मुलाकात की तस्वीर सार्वजनिक हुई.