Extension Board: आजकल घरों में बिजली के उपकरणों की भरमार है, लेकिन सॉकेट्स अक्सर कम पड़ जाते हैं. ऐसे में लोग सबसे आसान उपाय अपनाते हैं, एक्सटेंशन बोर्ड या पावर स्ट्रिप. पर क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ऐसे भी हैं जिन्हें एक्सटेंशन में लगाना खतरनाक हो सकता है?
जी हां! कुछ मशीनें इतनी ज्यादा पावर खींचती हैं कि अगर उन्हें एक्सटेंशन कॉर्ड से जोड़ा जाए, तो शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग और यहां तक कि आग लगने तक का खतरा हो सकता है. कई बार तो ये हादसे नींद में या अकेले घर में होने पर जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आम घरेलू उपकरणों के बारे में जिन्हें कभी भी एक्सटेंशन बोर्ड से न जोड़ें और क्यों!
1. माइक्रोवेव- छोटा पैकेट, बड़ा करंट!
माइक्रोवेव हर किचन का हिस्सा बन चुका है, लेकिन यह एक ऐसा डिवाइस है जो अचानक हाई पावर डिमांड कर सकता है. एक्सटेंशन बोर्ड इस लोड को झेल नहीं पाता और ओवरहीट हो सकता है.
सुझाव: माइक्रोवेव को हमेशा सीधे दीवार के मजबूत सॉकेट से ही जोड़ें.
2. हीटर- गर्माहट के साथ आग का भी खतरा
हीटर सर्दियों में राहत देते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि हर साल हजारों घरों में आग की घटनाएं हीटर के गलत इस्तेमाल से होती हैं. एक्सटेंशन बोर्ड उनकी पावर को संभाल नहीं पाता.
सुझाव: सीधे सॉकेट से ही इस्तेमाल करें और चलते समय कभी न छोड़ें.
3. टोस्टर- छोटा है पर करंट से बड़ा खेल
टोस्टर दिखने में मासूम होता है, लेकिन ये काफी ज्यादा वाटेज खींचता है. एक्सटेंशन बोर्ड इसका लोड नहीं झेल पाता, जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है.
सुझाव: हर बार टोस्टर का इस्तेमाल दीवार के सॉकेट से ही करें.
4. फ्रिज- 24 घंटे चलने वाला खतरा
फ्रिज भले ही लगातार नहीं चलता, लेकिन जब भी चलता है तो पावर सर्ज करता है. लंबे समय तक एक्सटेंशन बोर्ड से जुड़े रहने पर ये गर्म हो सकता है और आग की वजह बन सकता है.
सुझाव: फ्रिज को हमेशा डेडिकेटेड सॉकेट में लगाएं.
5. एयर कंडीशनर- भारी मशीन, भारी खतरा
एसी चलाते वक्त अगर आपने इसे एक्सटेंशन कॉर्ड में लगाया है, तो समझिए खतरे को दावत दे दी. ये डिवाइस बहुत ज्यादा पावर लेता है, जिससे एक्सटेंशन गर्म होकर फट सकता है.
सुझाव: AC को हमेशा प्रोफेशनल इलेक्ट्रिशन से इंस्टॉल कराएं और सीधे पावर लाइन से जोड़ें.
यह भी पढ़ें- 26 लाख दीपों से जगमगाया अयोध्या का सरयू घाट, इस साल गिनीज बुक में दर्ज हुए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड