ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 5 बातें, वरना बढ़ सकती है आपकी टेंशन, जानें क्यों

    ChatGPT हर जगह हाथ बंटा रहा है. लेकिन क्या हर काम के लिए इस पर भरोसा किया जा सकता है? बिल्कुल नहीं. नीचे हम आपको बताते हैं पांच ऐसी चीजें, जिनके लिए ChatGPT से मदद लेना सही नहीं है.

    Do not aks these five things to ChatGPT
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    ChatGPT: ChatGPT ने 2022 में लॉन्च होने के बाद से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित यह टूल आज लोगों की पढ़ाई, नौकरी और रोजमर्रा के कामों का हिस्सा बन चुका है. चाहे आपको ईमेल लिखना हो, कोडिंग करनी हो या फिर किसी टॉपिक पर रिसर्च करनी हो, ChatGPT हर जगह हाथ बंटा रहा है. लेकिन क्या हर काम के लिए इस पर भरोसा किया जा सकता है? बिल्कुल नहीं. नीचे हम आपको बताते हैं पांच ऐसी चीजें, जिनके लिए ChatGPT से मदद लेना सही नहीं है.

    1. सेहत से जुड़ी सलाह पर भरोसा न करें

    ChatGPT मेडिकल प्रोफेशनल नहीं है. भले ही ये बीमारियों के लक्षणों के बारे में बता दे, लेकिन ये आपको सही इलाज या दवा नहीं बता सकता. किसी भी हेल्थ इशू के लिए डॉक्टर से मिलना ही सही फैसला होगा.

    2. हैकिंग या गैरकानूनी कामों के लिए जानकारी न लें

    अगर आप सोचते हैं कि ChatGPT से आप किसी का अकाउंट हैक करने का तरीका पूछ सकते हैं, तो रुकिए! यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि ChatGPT ऐसी जानकारी देना भी मना कर देता है. AI का मकसद मदद करना है, न कि किसी को नुकसान पहुंचाना.

    3. कानूनी सलाह लेना हो सकता है खतरनाक 

    कानून की भाषा और प्रक्रिया बहुत जटिल होती है. ChatGPT आपको बेसिक जानकारी दे सकता है, लेकिन किसी केस या लीगल स्टेप से पहले वकील की सलाह लेना ही समझदारी होगी. गलत सलाह से नुकसान आपका ही होगा.

    4. निवेश या पैसे से जुड़ा फैसला न लें

    AI आधारित टूल्स जैसे ChatGPT कई बार पुरानी या अधूरी जानकारी दे सकते हैं. शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या बिटकॉइन जैसे मामलों में ChatGPT से सलाह लेना जोखिम भरा हो सकता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट से संपर्क करें या खुद अच्छे से रिसर्च करें.

    5. हिंसा या खतरनाक जानकारी न पूछें

    बम बनाने, हथियारों की जानकारी या हिंसक कंटेंट से जुड़े सवाल पूछना ChatGPT की गाइडलाइंस के खिलाफ है. यह टूल ऐसे किसी भी कंटेंट पर साफ मना कर देता है और आपकी एक्टिविटी को ट्रैक भी किया जा सकता है.

    ChatGPT को कहां इस्तेमाल करें?

    • पढ़ाई और प्रैक्टिस में
    • ट्रैवल प्लानिंग में
    • रेज़्यूमे और ईमेल बनाने में
    • क्रिएटिव राइटिंग और एंटरटेनमेंट में

    ये भी पढ़ें: अब WhatsApp से ही स्कैन करें डॉक्युमेंट्स, एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए आई बड़ी सुविधा