Dhurandhar Box Office: बॉलीवुड को लंबे समय बाद एक ऐसी फिल्म मिली है, जिसने न सिर्फ कमाई के पैमाने बदले बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भारतीय सिनेमा की ताकत भी दोबारा साबित कर दी. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. हैरानी की बात यह है कि 2026 में भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. दुनियाभर में ‘धुरंधर’ अब 1300 करोड़ क्लब में एंट्री करने से बस एक कदम दूर है.
‘धुरंधर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नेट 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म का दबदबा साफ नजर आता है. मिडिल ईस्ट में बैन के बावजूद फिल्म ने विदेशों में 32 मिलियन डॉलर की जबरदस्त कमाई की है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
नॉर्थ अमेरिका में टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
नॉर्थ अमेरिका में ‘धुरंधर’ ने इतिहास रच दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अमेरिका और कनाडा में अब तक 21 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी है. इसी के साथ यह नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
इस रिकॉर्ड के साथ ‘धुरंधर’ ने एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया, जिसने वहां 20.7 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. यह उपलब्धि रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी इंटरनेशनल सफलता मानी जा रही है.
कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को छोड़ा पीछे
नॉर्थ अमेरिका में ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी और यादगार फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा 2’, ‘एनिमल’ और ‘दंगल’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों को पीछे छोड़कर ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट और स्केल अगर मजबूत हो, तो ग्लोबल ऑडियंस भी भारतीय सिनेमा को हाथों-हाथ लेती है.
ऑस्ट्रेलिया में भी चला धुरंधर का जादू
नॉर्थ अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी ‘धुरंधर’ ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म वहां भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसके अलावा ओवरसीज मार्केट में हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों की ऑल टाइम लिस्ट में ‘धुरंधर’ 13वें स्थान पर पहुंच गई है, जो इसकी वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाता है.
दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन का कमाल
‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने फिल्म को भव्यता और गंभीरता के साथ पर्दे पर उतारा. रणवीर सिंह ने लीड रोल में अपने करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक दी है. उनके अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे मंझे हुए कलाकारों ने फिल्म को और मजबूती दी. फीमेल लीड के तौर पर सारा अर्जुन की मौजूदगी भी दर्शकों को खूब पसंद आई.
ये भी पढ़ें- Lava का डुअल-डिस्प्ले स्मार्टफोन हुआ और भी किफायती, फीचर्स में देता है बड़ी कंपनियों को चुनौती