आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए एक बड़ी चिंता सामने आई है. टीम के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज, एमएस धोनी, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए हैं. धोनी की यह चोट उनके आगामी मुकाबलों पर असर डाल सकती है, खासकर जब CSK का अगला मैच मुंबई इंडियंस (MI) से होना है.
धोनी की चोट के बारे में खबर सुनकर फैंस परेशान हो गए हैं, क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ पहले ही बाहर हैं और अब धोनी की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. 14 अप्रैल, 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद कुछ चिंताजनक तस्वीरें सामने आईं. मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया, जो उनकी चोट की गंभीरता को दिखाता है.
लखनऊ के खिलाफ धोनी का शानदार प्रदर्शन
धोनी का उस दिन का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था. उन्होंने विकेटकीपिंग में शानदार काम किया और बल्ले से 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर आखिरी पांच ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर CSK को जीत दिलाई. हालांकि, बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, धोनी को खेल के दौरान कुछ असुविधा महसूस हुई, खासकर रन आउट के बाद जब उन्होंने खुद को संतुलित करने की कोशिश की, तब उनकी स्थिति थोड़ी खराब दिखी.
Thala Dhoni limping , Hopefully not a serious one pic.twitter.com/cYfPOpWARG
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) April 15, 2025
धोनी की चोट की स्थिति
मैच के बाद धोनी को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाते हुए लंगड़ाते हुए देखा गया. "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवार्ड मिलने के दौरान भी वे असहज दिखे. एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें धोनी को टीम होटल में लंगड़ाते हुए देखा गया, हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई घुटने का ब्रेस या अन्य सहायक उपकरण नहीं पहना था. यह कोई नई बात नहीं है कि धोनी पिछले कुछ सालों से अपनी घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी असहजता पहले से ज्यादा नजर आई, जिससे फैंस और भी चिंतित हो गए हैं.