इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री एक रिएलिटी शो का हिस्सा होने वाले हैं. दरअसल जल्द ही जियो हॉटस्टार पर 'द 50' रिएलीटी शो की शुरुआत होने वाली है. कहा जा रहा है कि दोनों इसी शो में हिस्सा लेने वाले हैं. शो का फॉर्मेट बिग-बॉस वाला होने वाला है. यानी कंटेस्टेंट घर के अंदर रहेंगे और आपस में एकसाथ समय बिताएंगे.
इस शो में भी ऐसा कुछ होगा. वहीं जब ये जानकारी सामने आई तो लोगों को ये जानने की काफी एक्साइटमेंट हुई कि क्या फिर से धनश्री और चहल एक होने वाले हैं? क्योंकि शो के फॉर्मेट के हिसाब से 50 दिनों तक एक साथ बिताना होगा. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. खुद चहल ने साथ रहने वाले इस दावे का खुलासा किया है. क्या कहा आइए जानते हैं.
दोनों साथ में लेंगे हिस्सा
क्योंकि इस शो में दोनों के एक साथ कंटेस्टेंट बनने की बात सामने आई तो ये दावा बिल्कुल झूठ है. खुद चहल का भी रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने इसे गलत बताया है. चहल ने सोशल मीडिया पर फैल रही इन रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए कहा कि वो किसी भी तरह के रिएलिटी शो का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. "युजवेंद्र चहल के रिएलिटी शो में हिस्सा लेने के बारे में जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. ये दावे गलत हैं"
क्या घनश्री होंगी हिस्सा?
जिस तरह चहल ने सामने आकर दावों की क्लैरिटी पर से पर्दा हटाया अब तक धनश्री की ओर से ऐसा कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि चहल ने ये भी कहा कि हम सोशल मीडिया से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि बिना किसी भी वेरिफिकेशन के ऐसी जानकारी को न फैलाया जाए. दूसरी ओर इस शो का हिस्सा धनश्री होंगी या नहीं फिलहाल उनका रिएक्शन सामने नहीं आया है. संभव है कि वो शो का हिस्सा हो सकती हैं, क्योंकि इससे पहले भी एक रिएल्टी शो राइज एंड फॉल में उन्हें देखा गया था. जिसके विनर टीवी एंकर और एक्टर अर्जुन बिजलानी बने.
कब आएगा और कौन करेगा होस्ट?
कॉन्सेप्ट की अगर बात की जाए तो ये बिल्कुल बिग-बॉस की तरह मिलता-जुलता है. फराह खान शो को एक फरवरी से होस्ट करने वाली हैं. फराह खान का कहना है कि भारत में रिएलिटी शोज सालों से एक ही पैटर्न फॉलो कर रहे हैं और आखिरकार 'द 50' इस पैटर्न को बदलने आ गया है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Vs The Raja Saab BO: रणवीर सिंह की आंधी के आगे फीकी पड़ी प्रभास की ‘द राजा साब’, जानें कलेक्शन