Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी से आई एक हैरान करने वाली खबर ने सबको सन्न कर दिया है. महज़ अंडा करी को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. पत्नी ने तीज का हवाला देकर अंडा करी बनाने से इनकार किया और कुछ देर बाद पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
शराब के नशे में घर लौटा पति
सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव का यह मामला है. यहां 40 वर्षीय टीकू राम सेन सोमवार को शराब पीकर घर लौटा. वह अंडे लेकर आया और पत्नी से अंडा करी बनाने की ज़िद करने लगा.
पत्नी ने दिया तीज का हवाला
पत्नी ने साफ शब्दों में कहा कि "आज कड़ू भात की रस्म है और कल हरितालिका तीज है. ऐसे अवसर पर नॉनवेज नहीं बन सकता." यह सुनकर टीकू राम सेन भड़क उठा. दोनों के बीच कहासुनी और झगड़ा हुआ.
गुस्से में उठाया खतरनाक कदम
पत्नी से विवाद के बाद टीकू घर से बाहर चला गया. थोड़ी ही देर बाद गांववालों ने देखा कि वह पास के आंवले के पेड़ पर फंदे से झूल रहा है. ग्रामीणों ने तुरंत पत्नी और पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी. पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ में तीज का महत्व
छत्तीसगढ़ में हरितालिका तीज को "तीजा" के नाम से जाना जाता है. यह पर्व विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. एक दिन पहले "कड़ू भात" की रस्म निभाई जाती है, जिसमें करेले की सब्जी और चावल खाया जाता है. इसी वजह से तीज पर नॉनवेज बनाने-खाने की मनाही रहती है.
ये भी पढ़ें: पति को बेरोजगार कहना और ताने मारना मानसिक क्रूरता... छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने क्यों की ये टिप्पणी?