देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार, यदि आवश्यक हुआ तो मतदान और मतगणना दोनों 9 सितंबर, 2025 को ही संपन्न कर लिए जाएंगे.
चुनाव प्रक्रिया की मुख्य तिथियां इस प्रकार हैं
- अधिसूचना जारी होने की तिथि: 7 अगस्त 2025 (गुरुवार)
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025 (गुरुवार)
- नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटिनी): 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025 (सोमवार)
- मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हुआ): 9 सितंबर 2025 (मंगलवार)
- मतदान का समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
- मतगणना की तिथि (यदि मतदान हुआ): 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) यह चुनाव प्रक्रिया राज्यसभा सचिवालय की निगरानी में पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत करवाई जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति पद के लिए भी निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. आयोग ने सभी संबद्ध संस्थानों और जनप्रतिनिधियों से चुनाव की निष्पक्षता और समयबद्धता बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के सपनों पर पानी फेरेगा भारत! स्टेल्थ फाइटर जेट F-35 नहीं खरीदेगी इंडिया, जानें क्यों उठाया गया ये कदम