भीषण गर्मी से झुलस रही दिल्ली, आज मिल सकती है थोड़ी राहत, इन राज्यों में भी बदलेगा मौसम

    Weather Update: देश के कई हिस्से इन दिनों गर्मी की चपेट में हैं. राजधानी दिल्ली में भी तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. पंखे और कूलर भी इस गर्मी में बेअसर साबित हो रहे हैं.

    Delhi Weather Update Department Alerted in 13 states includes delhi
    Image Source: ANI

    Weather Update: देश के कई हिस्से इन दिनों गर्मी की चपेट में हैं. राजधानी दिल्ली में भी तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. पंखे और कूलर भी इस गर्मी में बेअसर साबित हो रहे हैं. हालांकि, आज दिल्लीवासियों को मौसम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

    दिल्ली में बदलेगा मौसम, आ सकती है हल्की बारिश

    मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही बिजली चमकने और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. हालांकि, गर्मी से पूरी राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं है क्योंकि आज भी न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

    कहां-कहां होगी बारिश? जानिए अगले 7 दिनों का हाल

    मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 7 दिनों में देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 14 से 17 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में भी बादल बरस सकते हैं. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लगातार भारी बारिश की संभावना है.

    कई राज्यों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं

    मध्य प्रदेश में 14 से 17 जून के बीच धूल भरी आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, अंडमान-निकोबार द्वीप और पश्चिम बंगाल में भी 15 से 17 जून तक धूल भरी आंधी का असर रहेगा. पूर्वी मध्य प्रदेश में 16 और 17 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

    अगले दिनों किन राज्यों में रहेगी बारिश की संभावना?

    15 से 19 जून के बीच छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश का अलर्ट है. उत्तर-पश्चिम भारत: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश: 19 जून को भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत: 14 से 19 जून तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

    गर्मी से कब मिलेगी राहत?

    अगले 2 दिनों तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 5 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि, 14-15 जून को राजस्थान और पंजाब के कुछ इलाकों में हीट वेव (लू) चलने की संभावना अभी भी बनी हुई है.

    यह भी पढ़ें: फुकेत से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 में बम की धमकी, थाइलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग