फुकेत से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 में बम की धमकी, थाइलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग

    थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 को उस वक्त आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा जब उसमें बम होने की धमकी दी गई.

    Bomb threat on Air India flight AI 379 Phuket to Delhi emergency landing in Thailand
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि शुक्रवार को एयर इंडिया की एक और फ्लाइट से जुड़ी चिंताजनक खबर सामने आई. थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 को उस वक्त आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा जब उसमें बम होने की धमकी दी गई.

    धमकी मिलते ही विमान को तुरंत अंडमान सागर के ऊपर कुछ देर तक चक्कर लगाने के बाद फुकेत एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 156 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें एयरक्राफ्ट से बाहर निकाल लिया गया है.

    अलर्ट मिलते ही हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां

    एक अधिकारी ने जानकारी दी कि फ्लाइट के लैंड करने के तुरंत बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी सेवाएं और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं. पूरे विमान को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

    विमान ने सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार 02:30 GMT) फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के कुछ समय बाद, जैसे ही विमान अंडमान सागर के ऊपर पहुंचा, बम की धमकी की सूचना मिली. पायलट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और विमान को फुकेत हवाई अड्डे पर वापस उतार दिया.

    धमकी देने वाला अब तक अज्ञात

    फिलहाल धमकी किसने और कैसे दी, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. थाई और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस मामले की गहन जांच कर रही हैं. गौरतलब है कि यह घटना एयर इंडिया के एक अन्य विमान हादसे के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं.

    यात्रियों के लिए एहतियातन इंतजाम

    सभी यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और उनके खाने-पीने व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. आगे की फ्लाइट व्यवस्था और नई उड़ान की जानकारी यात्रियों को जल्द दी जाएगी. सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विमान और यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

    ये भी पढ़ेंः अहमदाबाद प्लेन क्रैश में क्या थे पायलट के आखिरी शब्द? पढ़कर कांप उठेगी रूह