दिवाली से पहले हुआ गुलाबी ठंड का एहसास, 350 पार पहुंचा AQI

    Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिज़ाज खुशनुमा बना हुआ है. सुबह और शाम की हल्की सर्द हवा जहां सुकून दे रही है, वहीं दिन के समय तेज धूप फिर से हल्की गर्मी का एहसास करा रही है.

    Delhi Weather Update Air quality index today before diwali week
    Image Source: Social Media

    Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिज़ाज खुशनुमा बना हुआ है. सुबह और शाम की हल्की सर्द हवा जहां सुकून दे रही है, वहीं दिन के समय तेज धूप फिर से हल्की गर्मी का एहसास करा रही है. लेकिन इस बदलते मौसम के बीच एक और गंभीर समस्या भी सिर उठाने लगी है. प्रदूषण.

    जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है, वैसे-वैसे हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ती जा रही है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. आनंद विहार, अक्षरधाम, विवेक विहार से लेकर आईटीओ तक हर जगह वायु प्रदूषण ‘बेहद ख़राब’ की श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.

    तापमान में गिरावट, पर हवा बनी हुई है शुष्क

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 अक्टूबर को मौसम शुष्क बना रहेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. दिन में जहां गर्मी का हल्का एहसास बना हुआ है, वहीं शाम ढलते ही सर्द हवाएं शरीर में सिहरन पैदा कर रही हैं. हालांकि हवा में ठंडक आ रही है, लेकिन हवा की रफ्तार धीमी होने की वजह से प्रदूषक तत्व वातावरण में ही अटक रहे हैं. यही कारण है कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है.

    दिवाली से पहले ही दिल्ली में जहरीली हो रही हवा

    हर साल की तरह इस बार भी दिवाली से पहले दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है. चार दिन पहले ही ग्रैप (GRAP) स्टेज-1 लागू कर दिया गया है, जो प्रदूषण नियंत्रण की शुरुआती प्रक्रिया है. लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में एक्यूआई 350 से ऊपर पहुंच चुका है. आनंद विहार में आज सुबह 8 बजे एक्यूआई 382 दर्ज किया गया जो ‘बेहद ख़राब’ की श्रेणी में आता है. जहांगीर पुरी में 308, विवेक विहार में 287, नरेला में 273, आईटीओ में 270 और लोधी रोड पर 229 के स्तर पर हवा दर्ज की गई है.

    एनसीआर के अन्य शहरों में भी बिगड़ रही स्थिति

    दिल्ली के साथ-साथ आसपास के शहर गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में भी हवा की गुणवत्ता तेजी से गिर रही है. सर्दी की दस्तक के साथ हवा में धूल और धुएं के कण जमने लगे हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों और अस्थमा के मरीजों को.

    बारिश की उम्मीद नहीं, प्रदूषण से राहत नहीं

    मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राजधानी में शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. इसका मतलब यह है कि बारिश से जो थोड़ी-बहुत राहत मिल सकती थी, वह फिलहाल नहीं मिलने वाली. ऐसे में दिवाली के बाद पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर और ज़्यादा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

    यह भी पढ़ें: UN के काम करने के तरीके पर विदेश मंत्री जयशंकर ने उठाए सवाल, कहा- 1945 की सोच को दर्शाता है...