नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बैठे 227 से ज़्यादा यात्रियों ने वो लम्हा महसूस किया जिसे शायद ही कभी भुला पाएं. बुधवार को जब फ्लाइट 6E 2142 अपनी रूटीन उड़ान पर थी, तभी मौसम ने अचानक रौद्र रूप दिखाया. विमान तेज़ ओलावृष्टि और भीषण टर्बुलेंस की चपेट में आ गया. इस भयानक झटकों के बीच कॉकपिट से श्रीनगर एटीसी को इमरजेंसी कॉल की गई. यात्रियों में खलबली मच गई लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड करा लिया गया. सभी 227 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब विमान अमृतसर के ऊपर था, तभी मौसम ने अचानक करवट ली. गंभीर टर्बुलेंस महसूस होते ही पायलट ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर निकलने की इजाजत मांगी, ताकि संकट को टाल सके. लेकिन लाहौर एटीसी ने भारतीय विमान के लिए एयरस्पेस खोलने से साफ मना कर दिया. ये इनकार ऐसे समय में हुआ जब फ्लाइट पहले से ही असामान्य मौसम से जूझ रही थी. बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक के बीच एयरस्पेस को लेकर तनाव है. दोनों देशों ने एक-दूसरे की एयरलाइनों के लिए हवाई मार्ग बंद कर दिए हैं. पाकिस्तान की ओर से यह निर्णय भी उसी नीति का हिस्सा माना जा रहा है.
DGCA ने शुरू की जांच
अब इस पूरे मामले की जांच DGCA द्वारा की जा रही है. खासकर ये देखा जा रहा है कि क्या लाहौर से इनकार वाकई आपात स्थिति में हुआ या इसे तकनीकी आधार पर टाला गया. सूत्रों के अनुसार, विमान को तेज ओलावृष्टि और हवा के दबाव में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन पायलट की सूझबूझ और ATC की मदद से स्थिति काबू में लाई गई.
Indigo एयरलाइन ने क्या कहा?
इंडिगो की ओर से गुरुवार को बयान जारी कर बताया गया कि फ्लाइट 6E 2142 ने 21 मई को दिल्ली से उड़ान भरी थी और यह उड़ान श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी. कंपनी ने कहा कि यात्रियों का पूरा ध्यान रखा गया, कोई घायल नहीं हुआ और विमान की पूर्ण जांच और मेंटेनेंस अब श्रीनगर में चल रही है.
ये भी पढ़ें: