Delhi NCR weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाकों में सर्दी ने अपना सबसे सख्त रूप दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को तापमान में अचानक आई भारी गिरावट ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया. न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन के सबसे निचले स्तरों में शामिल है. हालात ऐसे हैं कि शाम ढलते ही कोहरे की मोटी चादर छा गई, जबकि सुबह भी दृश्यता बेहद कम रही. इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर की आधिकारिक दस्तक हो चुकी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए 11 और 12 जनवरी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, इन दो दिनों के दौरान लोगों को घने कोहरे, तेज ठंडी हवाओं और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने इसे ‘कोल्ड डे’ की श्रेणी में रखा है, यानी दिन में भी ठंड का असर कम नहीं होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह और रात के समय हालात और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
आज दिल्ली में करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने का अनुमान है. इन हवाओं के चलते ठंड का असर कई गुना बढ़ जाएगा. रात के समय तापमान फिर से 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है, जिससे खुले में निकलना जोखिम भरा हो सकता है. बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
एनसीआर के शहर भी ठंड की गिरफ्त में
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में भी सर्दी ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. सुबह के समय कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. प्रदूषण का स्तर भी चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि ठंड और कोहरे के साथ AQI कई इलाकों में खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
शहरों का तापमान और वायु गुणवत्ता
रविवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि AQI 261 दर्ज किया गया. नोएडा में तापमान 18/7 और AQI 221 रहा. गाजियाबाद में AQI 274 के साथ स्थिति और भी खराब नजर आई. गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है.
दो दिन भारी, फिर मिलेगी राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 जनवरी दिल्ली-एनसीआर के लिए सबसे ज्यादा ठंडे दिन साबित हो सकते हैं. हालांकि, 13 जनवरी से मौसम में धीरे-धीरे बदलाव के संकेत हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 13 से 16 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.
येलो अलर्ट के साथ सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सुबह और रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. फिलहाल राजधानी में ठंड का यह दौर लोगों की परीक्षा ले रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में हल्की राहत मिलने की उम्मीद जरूर दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 3,330 नई इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण से मिलेगी राहत