तुर्कमान गेट के पास बुलडोजर एक्शन, कार्रवाई से भड़के लोग; पुलिस पर किया पथराव

    पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार देर रात उस समय तनाव फैल गया, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की. फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहरी हिस्से से जुड़े अतिक्रमणों को हटाने के लिए जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा.

    Delhi Bulldozer action near turkman gate faiz e ilahi mosque
    Image Source: ANI

    पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार देर रात उस समय तनाव फैल गया, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की. फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहरी हिस्से से जुड़े अतिक्रमणों को हटाने के लिए जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा, स्थानीय स्तर पर विरोध तेज हो गया. देखते ही देखते नारेबाजी, हंगामा और फिर हिंसक झड़प की स्थिति बन गई, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी.


    आधी रात को शुरू हुई तोड़फोड़ के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही नारेबाजी तेज हो गई. पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने बैरिकेडिंग का विरोध करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके चलते इलाके में तनाव और अफरातफरी का माहौल बन गया.

    पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले

    स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए, जिसके बाद उपद्रवी लोग संकरी गलियों की ओर भाग गए. हालात को नियंत्रित करने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रात में चल रही कार्रवाई रोक दी. अब सुबह करीब 8 बजे दोबारा तोड़फोड़ अभियान शुरू किए जाने की योजना है.

    कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई: पुलिस

    दिल्ली के ज्वाइंट सीपी मधुर वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अदालत के आदेश के तहत की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा और उपद्रव किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सीसीटीवी और अन्य फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, हंगामे में शामिल कई लोग स्थानीय नहीं थे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

    सर्वे में अवैध निर्माण पाए जाने का दावा

    MCD अधिकारियों के अनुसार, रामलीला मैदान के पास कराए गए सर्वे में कई अतिक्रमण सामने आए थे. इसी दौरान मस्जिद से सटे एक डिस्पेंसरी और एक कम्युनिटी हॉल को अवैध पाया गया, जिन्हें हटाने के निर्देश दिए गए थे. ये दोनों ढांचे मस्जिद के बाहरी हिस्से में बने बताए जा रहे हैं.

    ट्रैफिक पर पड़ेगा असर, रास्ते रहेंगे बंद

    तोड़फोड़ अभियान को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. रामलीला मैदान और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की आशंका जताई गई है.जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट और मिंटो रोड पर यातायात धीमा रह सकता है, जबकि दिल्ली गेट, बीएसजेड मार्ग और एनएस मार्ग पर भी दबाव रहने की संभावना है.कमला मार्केट गोलचक्कर से आसफ अली रोड तक का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा, दिल्ली गेट और कमला मार्केट से जेएलएन मार्ग की ओर जाने वाले मार्गों पर भी आवाजाही रोकी गई है. मिर्दर्द चौक से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह मार्ग भी कार्रवाई पूरी होने तक बंद रहेगा. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में साल का पहला ‘कोल्ड डे’, घने कोहरे और बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत को जकड़ा; येलो अलर्ट जारी