Delhi NCR Air Pollution: एनसीआर में सुबह घना कोहरा, AQI 450 पार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी!

    Delhi Air Pollution Dense fog in NCR in the morning AQI crosses 450

    देश के उत्तरी हिस्सों में सर्दी अब अपने पूरे तेवर दिखाने लगी है. कहीं घना कोहरा लोगों की आवाजाही में बाधा बन रहा है तो कहीं शीतलहर और गिरते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर को पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड का असर और बढ़ सकता है.

    मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 16 शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इनमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा के पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन और होशियारपुर में भी सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने का अनुमान है.