DC vs MI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन ही बना सकी. दिल्ली की इस सीज़न में ये पहली हार है. इससे पहले उसने लगातार 4 मैच जीते थे. वहीं मुंबई के लिए ये जीत बेहद ज़रूरी थी, क्योंकि अगर इस मैच में उसे हार मिलती तो प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाता.
दिल्ली को अच्छी शुरुआत, फिर अचानक मैच फिसल गया
206 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को आउट कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिला दी. लेकिन इसके बाद अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने शानदार बल्लेबाज़ी की और मिलकर 61 गेंदों में 119 रन जोड़ डाले. पोरेल 33 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन करुण नायर ने शानदार 89 रन की पारी खेली. जब वे आउट हुए, तब दिल्ली को 50 गेंदों में सिर्फ 71 रन चाहिए थे. यह लक्ष्य उस समय काफी आसान लग रहा था.
आखिरी 8 ओवर में मैच ने करवट ली
12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था 140/3. जीत के लिए 48 गेंदों में सिर्फ 66 रन चाहिए थे, लेकिन फिर मैच पूरी तरह पलट गया. सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज लगातार आउट होते गए. अगले 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन बने और दिल्ली के 3 विकेट गिर गए. 16 ओवर तक स्कोर हो गया 164/6.
19वें ओवर में रन-आउट की हैट्रिक, मुंबई की वापसी
अब दिल्ली को 2 ओवर में 23 रन चाहिए थे और जसप्रीत बुमराह का एक ओवर बचा हुआ था. उनकी पहली दो गेंदों पर 8 रन आ गए, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सोचा नहीं था. अगली तीन गेंदों पर दिल्ली के तीन बल्लेबाज़ रन आउट हो गए. इस अजीबोगरीब रन-आउट हैट्रिक ने मुंबई को अचानक मैच में वापस ला दिया और उन्होंने मुकाबला 12 रन से जीत लिया.