'...कुछ नहीं इजराइली F-35', जब डसॉल्ट CEO ने बता दी आतंकिस्तान को राफेल की ताकत; घबराए शहबाज-मुनीर!

    पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी पुरानी आदत दोहराई — झूठे दावे और मनगढ़ंत कहानियां.

    Dassault CEO Talked about rafale israeli f 35 is nothing
    Image Source: ANI

    पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी पुरानी आदत दोहराई — झूठे दावे और मनगढ़ंत कहानियां.

    पाकिस्तान ने फिर फैलाया झूठ

    भारत की सटीक और प्रभावशाली कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने दुनिया को गुमराह करने के लिए दावा किया कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिनमें से तीन राफेल थे. पाकिस्तान के इस बयान ने काफी हलचल मचाई, लेकिन हमेशा की तरह वह कोई सबूत पेश नहीं कर सका.

    फ्रांस की बड़ी कंपनी ने खोली पोल

    अब राफेल बनाने वाली फ्रांस की प्रतिष्ठित कंपनी Dassault Aviation ने पाकिस्तान के इन दावों को झूठा और आधारहीन बताया है. कंपनी के CEO एरिक ट्रापिए ने साफ कहा, "भारतीय राफेल के गिरने की खबरें बिल्कुल गलत हैं. राफेल एक भरोसेमंद और बहुपयोगी लड़ाकू विमान है. हमें उसकी क्षमताओं और मजबूती पर पूरा भरोसा है."

    राफेल: हर मोर्चे पर दमदार

    एरिक ट्रापिए ने आगे बताया कि राफेल केवल एक फाइटर जेट नहीं, बल्कि यह हवा से हवा में लड़ाई, जमीन पर हमला, जासूसी, परमाणु प्रतिरोध और एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने जैसे कई मिशनों में दक्ष है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही राफेल की तुलना में अमेरिका के F-22 जैसे स्टील्थ विमान कुछ अलग हों, लेकिन F-35 के मुकाबले राफेल ज्यादा लचीला, भरोसेमंद और युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान के पास ऐसी कोई ताकत नहीं कि वह राफेल को गिरा सके.

    पाकिस्तान के दावे का कोई सबूत नहीं

    कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पांच फाइटर जेट मार गिराए हैं और कुछ भारतीय सैनिकों को बंदी बनाया है. लेकिन अब तक पाकिस्तान ने इस बयान को साबित करने के लिए कोई तस्वीर, वीडियो या सैटेलाइट इमेज नहीं दी है.

    भारत ने पहुंचाया बड़ा नुकसान

    भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को इस संघर्ष में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. भारत ने पाकिस्तान के छह फाइटर जेट, दो निगरानी विमान, एक C-130 ट्रांसपोर्ट प्लेन, 30 से ज्यादा मिसाइलें और कई ड्रोन तबाह कर दिए. भारत की जवाबी कार्रवाई इतनी तीव्र थी कि पाकिस्तान के पास केवल झूठ फैलाने का ही रास्ता बचा.

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में डेमोक्रेटिक नेता की हत्या से सनसनी, पुलिस की वर्दी में घर में घुसा था संदिग्ध