चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार IPL 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम का ग्राफ लगातार गिरा है और अब तक के मुकाबलों में CSK का सफर बेहद निराशाजनक रहा है. इस सबके बीच टीम के नेतृत्व और रणनीति को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. खासकर, महेंद्र सिंह धोनी की वापसी और नेतृत्व को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर डैरेन गंगा ने कड़ी टिप्पणी की है.
कप्तानी छोड़ने के बावजूद फिर मैदान में क्यों लौटे धोनी?
पिछले सीजन में कप्तानी से हटने के बाद धोनी ने इस बार ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी. शुरुआत में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन गायकवाड़ पर सबका भरोसा कायम था। फिर एक बड़ी बाधा तब आई जब कोहनी की चोट के चलते गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो गए. ऐसे में टीम की कमान एक बार फिर धोनी के हाथों में लौट गई.
गायकवाड़ के लिए धोनी ‘अड़चन’?
डैरेन गंगा का मानना है कि यह स्थिति टीम के भविष्य के लिए खतरनाक हो सकती है. ESPNcricinfo से बात करते हुए उन्होंने कहा, ऋतुराज जैसे युवा खिलाड़ी के लिए यह काफी असहज स्थिति है, जब उन्हें यह एहसास हो कि उनके पीछे एक ऐसा शख्स खड़ा है जो अब भी कप्तानी करना चाहता है, लेकिन सामने से कहता है कि उसमें दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने इसे रवींद्र जडेजा की 2022 की कप्तानी से जोड़ा, जब उन्हें भी बीच सीजन में हटाकर धोनी को फिर से कप्तान बना दिया गया था.
धोनी की भूमिका पर उठे सवाल
गंगा के अनुसार, कप्तानी की भी एक उम्र होती है और रणनीतिक रूप से 18 साल तक एक ही कप्तान पर निर्भर रहना टीम की विकास प्रक्रिया को बाधित कर सकता है. उन्होंने कहा अगर CSK भविष्य की सोच रही है तो ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाना जो IPL के अलावा कोई क्रिकेट नहीं खेलता, जोखिम भरा फैसला हो सकता है. धोनी की प्लेइंग इलेवन में जगह जरूर बनती है, लेकिन कप्तानी को लेकर योजना स्पष्ट होनी चाहिए.
CSK का प्रदर्शन बेहद खराब
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने 10 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. अब उनका सामना 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है, जो दोनों ही टीमों के लिए प्रतिष्ठा बचाने का मुकाबला साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कितने साल के हैं वैभव सूर्यवंशी, उम्र पर क्यों उठ रहे सवाल? गांव के शख्स ने वीडियो में कर दिया बड़ा दावा