Delhi-NCR AQI : दिल्ली की हवा खराब...सांसों पर आफत, अलग-अलग इलाकों से देखिए कितना खतरनाक AQI

    dangerous AQI is from different areas of Delhi

    दिवाली के उत्सव के ठीक बाद, दिल्ली की हवा ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है. इस बार का वायु प्रदूषण पिछले पाँच वर्षों के सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए भयावह स्थिति में पहुँच गया.

    हालाँकि इस साल पराली जलाने की घटनाओं में भारी कमी देखी गई आंकड़ों के अनुसार 77.5% तक की गिरावट आई है. फिर भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.