संजू सैमसन के बदले CSK के दो खिलाड़ी, जडेजा के साथ यह विदेशी ऑलराउंडर... IPL ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट

    आईपीएल 2026 से पहले टीमों के बीच ट्रेड मार्केट में हलचल तेज हो गई है. खबरों के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़ी ट्रेड डील की चर्चा चल रही है.

    CSK will have to give 2 players in exchange for Sanju Samson
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    आईपीएल 2026 से पहले टीमों के बीच ट्रेड मार्केट में हलचल तेज हो गई है. खबरों के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़ी ट्रेड डील की चर्चा चल रही है. इस संभावित डील में संजू सैमसन को चेन्नई की टीम में शामिल करने की बात कही जा रही है, जबकि इसके बदले रवींद्र जडेजा और सैम कर्रन को राजस्थान की टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.

    ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों फ्रैंचाइजी के बीच इस प्रस्ताव को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि तीनों खिलाड़ियों- सैमसन, जडेजा और करन से भी टीम प्रबंधन ने प्राथमिक स्तर पर चर्चा की है. हालांकि अभी तक किसी भी टीम की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

    लगभग 17 साल बाद राजस्थान में वापसी

    अगर यह ट्रेड सच में पूरा होता है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ट्रांसफर में से एक माना जाएगा. रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत ही राजस्थान रॉयल्स से की थी. वह 2008 और 2009 सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में खेल चुके हैं. यानी अगर यह डील फाइनल होती है, तो जडेजा लगभग 17 साल बाद राजस्थान की टीम में वापसी करेंगे.

    जडेजा ने अब तक 254 आईपीएल मैच खेले हैं और वह विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से 143 विकेट हासिल किए हैं और साथ ही बल्ले से कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं.

    सैम करन भी ट्रेड में शामिल हो सकते हैं

    इस संभावित डील में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का नाम भी जोड़ा जा रहा है. कर्रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने टीम को 2021 और 2023 सीजन में कई बार शानदार प्रदर्शन से जीत दिलाई थी. अगर वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ते हैं, तो टीम को एक अनुभवी ऑलराउंडर का फायदा मिलेगा, जो गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी योगदान दे सकते हैं.

    सैमसन की CSK में एंट्री लगभग तय

    दूसरी ओर, संजू सैमसन पिछले एक दशक से राजस्थान रॉयल्स की पहचान बने हुए हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए 11 सीजन खेले हैं और कप्तान के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि सैमसन नई चुनौती के लिए तैयार हैं और उन्होंने राजस्थान टीम छोड़ने की इच्छा जताई है.

    अगर सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ते हैं, तो वह टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी के संभावित उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं. माना जा रहा है कि धोनी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं, और ऐसे में सैमसन CSK के लिए भविष्य का बड़ा चेहरा बन सकते हैं.

    ट्रेड प्रक्रिया और IPL के नियम

    आईपीएल के नियमों के अनुसार, किसी भी फ्रैंचाइजी को खिलाड़ियों के ट्रेड को अंतिम रूप देने से पहले लीग की गवर्निंग काउंसिल को इसकी जानकारी देनी होती है. इसके अलावा, खिलाड़ियों की लिखित सहमति भी जरूरी होती है. जब सभी पक्ष इस पर सहमत हो जाते हैं, तभी ट्रेड को आधिकारिक तौर पर पूरा किया जा सकता है.

    अभी यह डील सिर्फ बातचीत के स्तर पर है, लेकिन अगर यह ट्रांसफर सफल होता है, तो यह IPL इतिहास के सबसे चर्चित और संतुलित ट्रेड्स में से एक होगा.

    ये भी पढ़ें- इस देश में शराब पीने और बेचने पर सख्ती, दोपहर 2 से 5 बजे तक नहीं मिलेगी शराब, उल्लंघन पर भारी जुर्माना