2025 में ODI के किंग रहे विराट, तो टी-20 में अभिषेक ने बिखेरा जलवा; जानें इस साल भारतीय क्रिकेटरों का कैसा रहा प्रदर्शन

    India T20  Stats: टीम इंडिया का 2025 का क्रिकेट कैलेंडर आज से अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है. टीम इस साल की अंतिम सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है.

    cricket Virat king of ODI 2025 Abhishek in T-20 indian cricketers performed this year
    Image Source: Social Media

    India T20  Stats: टीम इंडिया का 2025 का क्रिकेट कैलेंडर आज से अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है. टीम इस साल की अंतिम सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भी मुकाबले खेले थे. इस साल की टी-20 सीरीज 19 दिसंबर तक चलेगी और यह भारत के लिए साल की क्रिकेट गतिविधियों का समापन करेगी.

    2025 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन शुभमन गिल और विराट कोहली ने किया. टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अहम पारियां खेलीं.

    कोहली ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़

    वनडे फॉर्मेट में कोहली ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में 75 रन बनाए, जबकि कोहली ने 65 रन बनाकर उन्हें मामूली अंतर से पीछे छोड़ा. ओवरऑल विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट ने 808 रन बनाकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया, जबकि कोहली दुनिया में आठवें स्थान पर रहे.

    टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. इस साल उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में खेला, जिसमें एक मैच में इंजरी के कारण उन्हें पूरी बैटिंग नहीं करनी पड़ी. 16 पारियों में 70.21 की औसत से उन्होंने 983 रन बनाए, जिसमें पांच सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल थी. इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला.

    अभिषेक शर्मा का रहा जलवा 

    टी-20 फॉर्मेट में भारत के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. इस साल उन्होंने 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 196.36 के स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए. उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक भी दर्ज हैं. उनके प्रदर्शन की तुलना टीम के सेकेंड बेस्ट बल्लेबाज तिलक वर्मा से करें, तो वे उनसे 376 रन आगे रहे. अभिषेक के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में साल में 1000 रन पूरे करने का मौका है.

    तीनों फॉर्मेट मिलाकर, शुभमन गिल ने 32 मैचों में कुल 1732 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्कोर किए. इसमें सात सेंचुरी और तीन फिफ्टी शामिल रही. गिल के बाद केएल राहुल दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 552 रन कम बनाए. शुभमन गिल अब टी-20 सीरीज में पांच मैच खेलकर साल में अपने कुल रन को 2000 के पार ले सकते हैं.

    गेंदबाजों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने किया प्रभाव

    तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को जाता है. 24 मैचों में कुलदीप ने 58 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में उनका टोटल 70 विकेट तक पहुंचने का मौका है. कुलदीप के बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह टीम के शीर्ष विकेट टेकर रहे.

    टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत के टॉप विकेट टेकर रहे. उन्होंने 10 मैचों में 43 विकेट लिए, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल था. सिराज की गेंदबाजी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई. हालांकि टेस्ट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वनडे और टी-20 टीम में सीमित मौके ही मिले.

     वरुण चक्रवर्ती ने 16 मैचों में लिए 26 विकेट 

    टी-20 इंटरनेशनल में राइट आर्म स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 16 मैचों में 26 विकेट लेकर भारत का टॉप विकेट टेकर बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया. कुलदीप यादव टी-20 में 19 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे. वरुण के पास अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में साल का टॉप विकेट टेकर बनने का मौका है.

    वनडे फॉर्मेट में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 11 मैचों में 20 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बने. कुलदीप यादव 19 विकेट के साथ उनके पीछे रहे. विश्व स्तर पर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने वनडे में सबसे ज्यादा 31 विकेट लिए.

    2025 में भारत के खिलाड़ियों की वैश्विक तुलना

    वैश्विक स्तर पर, टेस्ट और वनडे में जो रूट और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क ने 47 विकेट लिए और दो और मैचों में अपने टोटल को बढ़ा सकते हैं. वहीं टी-20 में वरुण चक्रवर्ती और पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज के बीच टॉप विकेट लेने की जंग है.

    बल्लेबाजी में दुनिया में शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के शाई होप ने बनाए हैं. उनके नाम इस साल 1701 रन दर्ज हैं. गिल के पास अभी पांच टी-20 मैच हैं, जबकि शाई होप के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट शेष हैं. ऐसे में साल के टॉप रन स्कोरर का खिताब तय होने में अंतिम सीरीज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

    यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड महिका शर्मा का पैपराजी ने ऐसा फोटो खिंचा, जिससे बुरी तरह भड़क गए हार्दिक पांड्या