यह उनका आखिरी सीजन होगा... MS Dhoni को लेकर इस खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- मेंटॉर-कम-प्लेयर की भूमिका

    MS Dhoni IPL 2025: 16 दिसंबर को हुई आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ संकेत दे दिए कि फ्रेंचाइज़ी अब आने वाले वर्षों की तैयारी में जुट चुकी है. टीम ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके लिए करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए. 

    cricket Robin Uthappa's big statement regarding IPL 2026 MS Dhoni
    Image Source: Social Media

    MS Dhoni IPL 2025: 16 दिसंबर को हुई आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ संकेत दे दिए कि फ्रेंचाइज़ी अब आने वाले वर्षों की तैयारी में जुट चुकी है. टीम ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके लिए करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए. 

    इस बार अनुभवी खिलाड़ियों से ज्यादा भरोसा युवाओं पर दिखा. सीएसके ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया. ये दोनों युवा खिलाड़ी टीम की भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं.

    धोनी ने फिर किया खेलने का फैसला

    आईपीएल 2026 में एमएस धोनी एक बार फिर मैदान पर उतरते नजर आएंगे. माही के इस फैसले से फैंस खुश जरूर हैं, लेकिन साथ ही यह चर्चा भी तेज हो गई है कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

    रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा

    एमएस धोनी के पूर्व साथी रॉबिन उथप्पा ने जियोहॉटस्टार पर कहा कि अब किसी तरह की अटकल की जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक, आईपीएल 2026 धोनी का आखिरी सीजन होगा और सीएसके की ऑक्शन रणनीति भी इसी ओर इशारा करती है.

    मेंटॉर-कम-प्लेयर की भूमिका में माही

    उथप्पा ने कहा कि धोनी इस सीजन में मेंटर-कम-प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में धोनी की मेंटरशिप से टीम को लंबे समय तक फायदा मिलने वाला है.

    आईपीएल में धोनी का शानदार रिकॉर्ड

    एमएस धोनी अब तक आईपीएल में 278 मैच खेल चुके हैं और 5439 रन बना चुके हैं. उनकी कप्तानी और अनुभव सीएसके की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. अगर यह आखिरी सीजन हुआ, तो यह सफर ऐतिहासिक और भावनात्मक दोनों होगा.

    यह भी पढे़ं- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच रद्द, गहरे धुंध के कारण नहीं हो सका टॉस