Corona Virus: देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले से शनिवार को एक चिंताजनक खबर सामने आई, जहां एक 21 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. मृतक पहले से गंभीर मधुमेह से पीड़ित था और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसी के साथ जिले में आठ नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, जिले में अब 18 सक्रिय कोविड-19 मरीज हैं, जिनमें से सिर्फ एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, बाकी होम आइसोलेशन में हैं और सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है.
ठाणे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
टीएमसी (ठाणे नगर निगम) की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मृतक युवक की मौत मधुमेह और अन्य जटिलताओं के कारण हुई, लेकिन शुक्रवार रात आई कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि मरीज को गुरुवार को ही भर्ती किया गया था.
ठाणे में कोरोना मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है जिसमें 19 बिस्तर उपलब्ध हैं. साथ ही आरटी-पीसीआर जांच की भी सुविधा दी गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाएं, ऑक्सीजन और कोविड किट का पर्याप्त भंडार है. नगर निगम ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और जनता से बिना घबराए सतर्क रहने की अपील की है.
देशभर में बढ़ रही है कोविड की आहट
केरल, दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में कोविड के मामलों में इजाफा देखा गया है. दिल्ली में अब तक 23 नए केस सामने आ चुके हैं. इस बढ़ती स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. ऑक्सीजन, दवाओं और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
JN.1 वैरिएंट के कारण बढ़ रहे हैं मामले
चिकित्सकों का मानना है कि मामलों में यह वृद्धि ओमिक्रॉन के JN.1 वैरिएंट के कारण हो रही है. हालांकि यह वैरिएंट अभी डब्ल्यूएचओ द्वारा चिंताजनक घोषित नहीं किया गया है. वर्तमान में संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जैसे बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और थकावट. अधिकांश मरीज 3-4 दिनों में पूरी तरह ठीक हो जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देश में पैर फैलाने लगा कोरोना वायरस, इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य, सरकार ने जारी की एडवाइजरी