नोएडा में दी कोरोना ने दस्तक, 55 वर्षीय महिला हुईं संक्रमित; जानें सावधानियां

    Corona In Noida: ज़रूरत से ज़्यादा सर्दी या बदलते मौसम के साथ अब एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा देशभर में मंडराने लगा है. दिल्ली और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा भी कोरोना की चपेट में आ गया है.

    Corona Case in Noida Patient got isollated
    Image Source: Freepik

    Corona In Noida: ज़रूरत से ज़्यादा सर्दी या बदलते मौसम के साथ अब एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा देशभर में मंडराने लगा है. दिल्ली और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा भी कोरोना की चपेट में आ गया है. गौतमबुद्ध नगर जिले से इस बार कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और आम नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है.

    नोएडा में मिला कोविड पेशंट

    नोएडा के सेक्टर 110 की एक 55 वर्षीय महिला में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला को शुरुआती तौर पर हल्के लक्षण महसूस हुए थे, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

    प्रशासन की तैयारी और अपील

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि नोएडा में यह इस सीज़न का पहला पुष्ट मामला है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और जिले में अस्पतालों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क ज़रूर रहें.

    पहले से सतर्क हुआ स्वास्थ्य महकमा

    गाजियाबाद में पहले ही चार केस सामने आने के बाद नोएडा के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया था. अब प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं—जैसे बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं के लिए तैयार रहने को कहा है.

    क्या करें, क्या न करें?

    • हल्के लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं
    • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें
    • नियमित रूप से हाथ धोएं या सैनिटाइज़र का उपयोग करें
    • सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें

    संक्रमण के लक्षण दिखें तो खुद को आइसोलेट करें

    नोएडा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और हर कदम पर तैयार हैं. ऐसे में जागरूक नागरिकों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. सावधानी ही सुरक्षा है. इस मंत्र को दोहराते हुए हमें जिम्मेदारी से कोरोना से निपटना होगा.

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार के फैसले से शिक्षकों की मौज, अब अपनी पसंद के शहर में करवा सकते हैं ट्रांसफर