Bihar Weather: बिहार इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. राज्य के कई हिस्सों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे यातायात की रफ्तार थम सी गई है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 जनवरी तक राज्य के कई जिलों में घने कोहरे की आशंका जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, खासतौर पर उत्तर और उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है. इन इलाकों में सड़क परिवहन, रेल सेवाओं और हवाई उड़ानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
इन जिलों को ‘अलर्ट’ और ‘वॉच’ श्रेणी में रखा गया
मौसम विभाग ने सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर को ‘अलर्ट’ या ‘वॉच’ श्रेणी में रखा है. इन जिलों में ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर देखा जा सकता है, हालांकि यहां स्थिति अत्यधिक गंभीर नहीं मानी जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पछुआ हवाओं की रफ्तार कमजोर पड़ने और वातावरण में नमी बढ़ने की वजह से कोहरा लंबे समय तक टिक सकता है. सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम होने की संभावना है, जिससे वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
दक्षिण और मध्य बिहार के जिले ग्रीन जोन में
दक्षिण और मध्य बिहार के कई जिलों में फिलहाल किसी तरह की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है. पटना, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई को ‘ग्रीन जोन’ में रखा गया है. इन जिलों में ठंड तो महसूस की जा रही है, लेकिन कोहरे की स्थिति फिलहाल गंभीर नहीं है.
गया और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट
गया, नवादा और आसपास के क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इन इलाकों में ठंड का असर अपेक्षाकृत ज्यादा महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर और भोजपुर जिलों में भी सर्द मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
गया में सबसे कम तापमान दर्ज
राज्य में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है.
मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में लोगों को सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और वाहन चलाते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विशेषज्ञों ने खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें. कुल मिलाकर, बिहार में फिलहाल सर्दी और कोहरे का दौर जारी है और अगले कुछ दिनों तक लोगों को सतर्क रहकर मौसम की मार से बचाव करना होगा.
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत का दबदबा, दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज पर किया कब्जा