लखीमपुर खीरी के शारदा नदी चैनल के निरीक्षण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तेवर और भी सख्त नजर आया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़े शब्दों में चेतावनी दी — "भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ेगा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं!"
सीएम योगी के इस ऐलान ने आतंकियों और उनके आकाओं को खुला संदेश दे दिया है: भारत अब चुप नहीं बैठेगा.
सभ्य समाज में आतंकवाद की कोई जगह नहीं!
सीएम योगी ने कहा कि पहलगाम की घटना में देश के अलग-अलग राज्यों के निर्दोष नागरिकों पर किया गया कायराना हमला न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि सभ्य समाज की मर्यादाओं को भी लांघता है. उन्होंने साफ कर दिया कि भारत सरकार की नीति 'सुरक्षा, सेवा और विकास' पर टिकी है, लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा तो उसे जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
भारत की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब किसी से दया की भीख नहीं मांगता. अगर कोई भारत की अखंडता को चुनौती देगा तो उसे उसकी ही भाषा में जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा, "हमने उत्तर प्रदेश से माफिया राज और अराजकता का समूल नाश किया है. आज विकास की नई धारा बह रही है. यही नया भारत है — जो पहले सहता था, अब सटीक वार करता है."
ये भी पढ़ेंः ‘भारत की बहू हूं, आपकी अमानत हूं…’, सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई ये गुहार