'पाकिस्तान बेशर्म देश, अपनी हरकतों के कारण अपने वजूद को जूझेगा', आतंकिस्तान को CM योगी ने लगाई लताड़

    CM Yogi on Pakistan Drone Attack: भारत की ओर से हर मोर्चे पर मिल रहे मुंहतोड़ जवाब के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी.

    CM Yogi reaction on pakistan drone attack amid tension between india and pakistan
    Image Source: ANI

    CM Yogi on Pakistan Drone Attack: भारत की ओर से हर मोर्चे पर मिल रहे मुंहतोड़ जवाब के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि “जिस तरह से पाकिस्तान लुक-छिपकर हमलों की नापाक कोशिशें कर रहा है, वो दिन दूर नहीं जब उसे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ेगी.

    भारत न झुकता है न रुकता है 

    मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "भारत न तो झुकता है, न रुकता है. हमारी सेना का मनोबल आसमान छू रहा है और पूरा देश अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है. पाकिस्तान अब दुनिया के सामने कराह रहा है, और फिर भी शर्म नहीं कर रहा.

    अब तक नहीं सभल पाया पाकिस्तान 


    उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत का प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और हमारे जवानों की वीरता ने ऐसा जवाब दिया कि दुश्मन अभी तक संभल नहीं पाया है.” कार्यक्रम के दौरान योगी ने महाराणा प्रताप की वीरता को भी याद किया और कहा, “महाराणा प्रताप का जीवन हमें सिखाता है कि जब बात राष्ट्र की रक्षा की हो, तो हर बलिदान छोटा है. आज का भारत उसी परंपरा का वारिस है.” पाकिस्तानी गोलीबारी में महिला की मौत, सेना ने दिया करारा जवाब

    पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया 

    इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार रात को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी की थी. लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब हर मोर्चे पर पूरी तैयारी के साथ खड़ा है.
     

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को लेकर SC के पूर्व जज ने दिया बड़ा बयान, इस्लामाबाद को लेकर कह डाली बड़ी बात