अयोध्या में राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा, UP के सीएम का जन्मदिन आज; मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी

    CM Yogi Birthday 2025: रामनगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. 5 जून को श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा.

    CM Yogi Birthday 2025 Ram lalla pran pratishtha
    Image Source: ANI

    CM Yogi Birthday 2025: रामनगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. 5 जून को श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल आयोजन में शामिल होंगे, बल्कि यह दिन उनके 53वें जन्मदिन के रूप में भी खास महत्व रखेगा.

    प्राण प्रतिष्ठा: वैदिक परंपराओं का दिव्य संगम
    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, यह पावन समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा. वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और विशेष पूजा-अर्चना के साथ रामलला के साथ अन्य देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. अयोध्या के संत समाज ने इसे "अद्वितीय और युगांतरकारी" आयोजन बताया है.

    योगी आदित्यनाथ: अयोध्या के नवनिर्माण के सूत्रधार

    संतों और स्थानीय नागरिकों के बीच योगी आदित्यनाथ को अयोध्या के पुनरुत्थान का नेतृत्वकर्ता माना जा रहा है. बीते आठ वर्षों में अयोध्या में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं पूरी हुई हैं, जिनमें सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट, पर्यटन स्थल और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं.

    रामकथा पार्क और सरयू तट का नवनिर्माण

    दीपोत्सव और आरती जैसे कार्यक्रमों से धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन. घाटों और मंदिरों को रोशनी से सजाया गया, अंधेरे का स्थान अब उजास ने ले लिया है. संत शशिकांत महाराज ने कहा, “योगी जी ने न सिर्फ मंदिर निर्माण को दिशा दी, बल्कि पूरे अयोध्या को विश्वपटल पर गौरवान्वित किया.”

    मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर अयोध्या में उमंग और श्रद्धा

    योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर अयोध्या में खास उत्साह देखा जा रहा है. संतों, स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है. महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि, “एक सन्यासी के नेतृत्व में धार्मिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समृद्धि का ऐसा संगम दुर्लभ है.” वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण अयोध्या में नित्य महोत्सव और नित्य सुमंगल का वातावरण है. तीर्थाटन और व्यापार दोनों को अभूतपूर्व गति मिली है.

    यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों की मौज, योगी सरकार लाई नई योजना, इन 16 जिलों के किया जाएगा ये खास काम