आम लोगों को बड़ी राहत, GST में कटौती को CM योगी ने बताया ऐतिहासिक फैसला

    Cm yogi on GST: देशभर में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. जीएसटी काउंसिल द्वारा टैक्स स्लैब में किए गए बदलावों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने इस कदम को देशवासियों के लिए "दीपावली का तोहफा" बताया.

    CM Yogi Adityanath on the relief in GST know more
    Image Source: ANI/ File

    Cm yogi on GST: देशभर में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. जीएसटी काउंसिल द्वारा टैक्स स्लैब में किए गए बदलावों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने इस कदम को देशवासियों के लिए "दीपावली का तोहफा" बताया.

    लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 सितंबर से नया टैक्स स्ट्रक्चर लागू होगा, जिससे रोजमर्रा की चीजों से लेकर घर, वाहन और इलाज तक सस्ता हो जाएगा. सीएम योगी ने कहा, "ये सिर्फ टैक्स रिफॉर्म नहीं, आम जनता को राहत देने का ऐतिहासिक फैसला है." 

    क्या-क्या होगा सस्ता? जानिए सीधे सीएम योगी की जुबानी

    मुख्यमंत्री ने बताया कि GST की पुरानी जटिल प्रणाली को सरल किया गया है. अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5% और 18% रहेंगे. 12% और 28% की दरें हटा दी गई हैं. इससे निम्नलिखित चीजें सस्ती हो जाएंगी:

    घर और घरेलू सामान:

    दूध, दही, पनीर

    टूथपेस्ट, साबुन, शैंपू

    साइकिल और बच्चों के खिलौने

    कपड़े और किचन आइटम्स

    किसान और खेती:

    ट्रैक्टर और कृषि उपकरण

    टायर, कीटनाशक

    बीज व उर्वरक

    शिक्षा और स्टेशनरी:

    नोटबुक, पेंसिल, नक्शे आदि

    स्वास्थ्य सुविधाएं:

    दवाइयां, जांच किट, ऑक्सीजन

    व्यक्तिगत और स्वास्थ्य बीमा पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा

    वाहन खरीद:

    वाहनों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है

    यह कदम हर वर्ग- किसान, गृहिणी, मध्यमवर्ग, छात्र और उद्यमियों को सीधा फायदा देगा.

    टैक्स सुधार से बढ़ा कलेक्शन, मजबूत हुआ देश

    सीएम योगी ने बताया कि GST लागू होने के बाद टैक्स कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ है:

    2017 से पहले GST संग्रह था ₹7 लाख करोड़

    2024-25 में यह बढ़कर ₹22.8 लाख करोड़ हो गया

    टैक्सपेयर्स की संख्या 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई

    उन्होंने यह भी कहा कि यूपी अब देश का बड़ा टैक्स बाजार बन चुका है, और इन रिफॉर्म्स से राज्य को भी बहुत लाभ होगा.

    महंगाई पर लगाम, उपभोक्ता को राहत

    सीएम योगी ने कहा कि इस रिफॉर्म से लगभग ₹2 लाख करोड़ की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान है. महंगाई पर लगाम लगेगी, लोगों की खरीदारी क्षमता बढ़ेगी, और देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. सीएम योगी ने कहा, "ये बदलाव सिर्फ आंकड़े नहीं, देश की आर्थिक आज़ादी की दिशा में एक ठोस कदम है." 

    यह भी पढ़ें- शारदीय, चैत्र और गुप्त नवरात्रि में क्या है अंतर? जानिए इन तीनों नवरात्रों का महत्व और विशेषताएं