Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के सरकाघाट में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने वीर सपूतों की शौर्य गाथाओं को याद करते हुए उन्हें नमन किया. सीएम ने विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अदम्य साहस का परिचय देने वाले फ्लाइट लेफ़्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को बधाई दी और बताया कि उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वास्तव में वीर भूमि है और देश का पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था.
आपदा प्रबंधन और राहत के लिए बड़े ऐलान
सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए 100 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि की घोषणा की. इसके अलावा आपदा न्यूनीकरण और आजीविका सुरक्षा परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है ताकि आपदा के समय नागरिकों को तुरंत मदद मिल सके.
नशा मुक्ति और पर्यावरण पर कदम
सीएम ने नशा मुक्ति रोकथाम और पुनर्वास बोर्ड के गठन की भी घोषणा की, जिससे युवा पीढ़ी को सुरक्षित और नशामुक्त रखा जा सके. इसके साथ ही राज्य में सोलर पैनल सब्सिडी के लिए 61 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया, जिससे हर घर तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचे.
परिवहन और शिक्षा में नई पहल
सुक्खू ने ई-तिपहिया वाहनों के 2,000 नए परमिट जारी करने की घोषणा की, जिससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदूषण कम होगा. इसके अलावा अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने का ऐलान किया गया, जिससे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और बेहतर होगा.
हिमाचल की विकास और सुरक्षा की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल वीरता की भूमि है, बल्कि विकास और सुरक्षा के मामले में भी अग्रणी रहेगा. उनके द्वारा किए गए ये ऐलान राज्य के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक मजबूत संदेश हैं.
"200 नए सीबीएसई स्कूल खोले जाएंगे"
उन्होंने कहा, ''निजी क्षेत्र में 51,425 युवाओं को रोजगार मिला है और अगले महीने में 1,300 से अधिक युवाओं को पुलिस बल में भर्ती किया जाएगा. इसके अलावा पटवारी के 600 पद, जेबीटी के 600 पद, डॉक्टर के 200 पद और पंचायत सचिव के 300 पद भी भरे जाएंगे. 200 नए सीबीएसई स्कूल खोले जाएंगे, सत्र के मध्य शिक्षकों की सेवानिवृत्ति नहीं होगी.''
सीएम सुक्खू ने एक्स पर लिखा, ''हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत सदैव भारत माता की रक्षा में अग्रणी रहे हैं. हमारा इतिहास गौरव और स्वाभिमान से ओत-प्रोत है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए, शिमला के जुब्बल क्षेत्र के फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर जी को वीर चक्र के लिए नामित किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके स्थित आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने में अद्वितीय भूमिका निभाई. हिमाचल के वीरों के शौर्य और पराक्रम पर हम सभी को गर्व है.''
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में क्यों फट रहे हैं बादल, झीलें-गाद कैसे बन रहे कहर, क्या लगाया जा सकता है इसका पूर्वानुमान? जानें सबकुछ