Independence Day 2025: आज, 15 अगस्त 2025, पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत परेड और झांकियों का अवलोकन किया.
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
युवाओं को रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को सरकारी नौकरियों और रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है. 2020 में शुरू की गई सात निश्चय-2 योजना के तहत 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराए गए. अब सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.
अपराध में कमी और सुरक्षित माहौल
नीतीश कुमार ने बताया कि 2005 के बाद राज्य में हत्या, लूट, अपहरण और डकैती जैसी घटनाओं में भारी कमी आई है. अब लोग देर रात तक बिना डर-भय के बाजारों और हाटों में काम कर रहे हैं. राज्य में अपराध नियंत्रण और सुरक्षित वातावरण के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं.
शिक्षा में सुधार और नई योजनाएं
शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने कई पहलें की हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि लड़कों और लड़कियों के लिए पोषाक और साइकिल योजना लागू की गई है.लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25 हजार रुपये और स्नातक होने पर 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है. स्कूलों में अब लड़कों और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो गई है.सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या पांच लाख 12 हजार हो गई है. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था में कई कमियाँ थीं, लेकिन अब राज्य में पढ़ाई और शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन मात्र 39 मरीज प्रति माह आते थे, लेकिन अब इस संख्या 11,600 तक पहुँच गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के प्रमुख अस्पतालों में बेड क्षमता बढ़ाई जा रही है. पीएमसीएच: 5,400 बेड, पांच पुराने मेडिकल कॉलेज: 2,500 बेड, आईजीआईएमएस: 3,000 बेड, इससे बिहार के लोगों को बेहतर और सुविधाजनक इलाज उपलब्ध हो रहा है.
इंफ्रास्ट्रक्चर और सात निश्चय योजना
सड़कों, पुलों और शहरों को जोड़ने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया गया है. अब राज्य के सबसे दूर इलाकों से पटना पहुंचने में केवल पाँच घंटे लगते हैं.सात निश्चय और सात निश्चय-2 योजनाओं के तहत हर घर में नल का जल, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar: बक्सर बनेगा आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र, महर्षि विश्वामित्र पार्क का होगा निर्माण, डिप्टी सीएम का ऐलान