Bihar Election 2025: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार, 19 मई 2025 को पटना में एक अहम राजनीतिक मुलाकात ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. चिराग पासवान की सीएम नीतीश से मुलाकात ने ना सिर्फ राजनीतिक समीकरणों को हवा दी, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका अब कहीं अधिक प्रभावशाली होने वाली है.