CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 'लाडली बहनों' को मिलेंगे 1500 रुपये, बताया कब से मिलेगी बढ़ी हुई राशि

    MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राज्य की लाडली बहनों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में कुल 1543.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

    CM Mohan Yadav announces 1500 rupees will be given under Ladli Behna Yojana
    Image Source: Social Media

    MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राज्य की लाडली बहनों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में कुल 1543.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इसके साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन से पहले 250 रुपये की अतिरिक्त राशि देने का भी ऐलान किया. यह कदम राज्य सरकार की लाडली बहना योजना के तहत उठाया गया है, जो महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

    लाडली बहनों को मिलेगा 1500 रुपये हर महीने

    सीएम मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि दिवाली के बाद लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1250 रुपये की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा. उनका यह कदम महिलाओं को हर महीने मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाने के लिए है, जिससे उन्हें अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. "हमारी योजना का लक्ष्य केवल एक बार की मदद नहीं है, बल्कि हर महीने महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें." उन्होंने कहा.

    रक्षाबंधन से पहले और भी मिलेगा तोहफा

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "रक्षाबंधन से पहले हर लाडली बहन के खाते में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह राशि जल्द ही आपके खाते में पहुंच जाएगी." इस ऐलान से मध्य प्रदेश की बहनों को राहत मिलेगी, क्योंकि सरकार ने त्योहारों से पहले अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया है, जिससे बहनें अपने परिवार के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकें.

    मुख्यमंत्री का 3000 रुपये देने का वादा

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह हर महीने मिलने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं वादा करता हूं कि समय के साथ लाडली बहनों को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये तक पहुंचाया जाएगा."

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने लाडली बहनों को हर महीने 3000 रुपये देने का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने इस वादे को निभाते हुए अपनी योजना के तहत धीरे-धीरे राशि को 3000 रुपये तक बढ़ाने की बात कही है. यह योजना राज्य के 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

    ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में दो आरोपियों को मिली जमानत, मर्डर के बाद इसी के फ्लैट में छिपी थी सोनम