पंजाब में 4 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान, जानें क्यों लिया फैसला?

    Punjab School Closed: पंजाब सरकार ने भारी बारिश के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है.

    CM Mann announced All schools will remain closed for 4 days in Punjab
    Image Source: ANI

    Punjab School Closed: पंजाब सरकार ने भारी बारिश के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार, 26 अगस्त को घोषणा की कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चार दिनों की छुट्टी रहेगी. यह निर्णय 27 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. सीएम ने कहा, ''पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.''

    मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. खासकर पंजाब और जम्मू क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद भले ही बारिश की तीव्रता थोड़ी घटे, लेकिन अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

    बांधों से पानी छोड़े जाने से हालात बिगड़े

    बारिश की गंभीरता को और अधिक बढ़ा रहे हैं पोंग और भाखड़ा जैसे प्रमुख बांध, जिनसे अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है. इसका असर पंजाब के कई जिलों पर देखने को मिल रहा है. पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरन तारन, फिरोजपुर और होशियारपुर जैसे जिलों के गांवों में पानी भर जाने और रास्ते बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है.

    पड़ोसी राज्यों में भी आफत बनी बारिश

    केवल पंजाब ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जम्मू के कटरा क्षेत्र में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि डोडा जिले में बादल फटने से 3 लोगों की जान चली गई. कुल मिलाकर, 8 लोगों की मौत बारिश संबंधी हादसों में हो चुकी है.

    एहतियात ज़रूरी, प्रशासन सतर्क

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए घरों में ही रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. प्रशासन द्वारा हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और बचाव दलों को तैयार रखा गया है. 

    ये भी पढ़ें: पंजाब: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, किसानों के चौतरफा विरोध के बाद वापस ली लैंड पूलिंग पॉलिसी