CM Fadnavis Delhi Visit : दिल्ली में जेएनयू कार्यक्रम में शामिल हुए CM Devendra Fadnavis

    CM Devendra Fadnavis attended the JNU program in Delhi

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने JNU में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज सुरक्षा और सामरिक अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखी. साथ ही मराठी भाषा, साहित्य और संस्कृति के लिए कुसुमाग्रज विशेष केंद्र का उद्घाटन किया. यहां पर उन्होंने मराठी भाषा और मुंबई ट्रेन विस्फोट में बरी किए गए आरोपियों के बारे में भी बात की.