कुल्लू की लगघाटी में बादल फटा, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    Cloudbrust In Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगघाटी के समाना क्षेत्र में बीती रात बादल फटने की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. सोमवार रात करीब 2 बजे अचानक आई इस आपदा से इलाके में भारी नुकसान हुआ है.

    Cloud burst in Laghati of Kullu roads and bridges damaged administration issued alert
    Image Source: Social Media/ X

    Cloudbrust In Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगघाटी के समाना क्षेत्र में बीती रात बादल फटने की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. सोमवार रात करीब 2 बजे अचानक आई इस आपदा से इलाके में भारी नुकसान हुआ है. तीन दुकानें और एक मोटरसाइकिल तेज बहाव में बह गई हैं, जबकि कई खेतों को भी नुकसान पहुंचा है.

    प्रशासन के अनुसार, फिलहाल जान-माल का कोई नुकसान सामने नहीं आया है, लेकिन भारी बारिश के चलते मलबा कई घरों में घुस गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.

    सरवरी नाला उफान पर, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त

    बादल फटने के बाद सरवरी नाला उफान पर आ गया है. भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. इसके अलावा डंगा नदी का किनारा भी कटाव की चपेट में है. हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल टूटने की कगार पर है, जबकि सरवरी क्षेत्र में मौजूद एक अन्य पैदल पुल को भी भारी क्षति पहुंची है.

    प्रशासन सतर्क, सभी शिक्षण संस्थान बंद

    उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी कि जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है और स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए किसी भी नदी या नाले के किनारे जाने से परहेज करें.

    रात को घरों से बाहर निकले लोग, प्रशासन अलर्ट पर

    बादल फटने की तेज आवाज सुनते ही ग्रामीण देर रात घरों से बाहर निकल आए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और सरवरी क्षेत्र में नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई जा रही है. कुल्लू में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे अलर्ट जारी किया गया है.

    यह भी पढ़ें- ट्रंप से बातचीत के बाद पुतिन ने मिलाया PM मोदी को फोन, इस मामले पर हुई बात