मेरठ में शराब देने से इंकार करने पर कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 12 दिन पहले तय हुआ था निकाह

    Meerut News: मेरठ में नौचंदी मेला देखकर लौट रहे एक कपड़ा व्यापारी युवक की सिर्फ शराब देने से मना करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मेरठ के हापुड़ अड्डे के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

    cloth businessman shot dead in Meerut for refusing to give liquor
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Meerut News: मेरठ में नौचंदी मेला देखकर लौट रहे एक कपड़ा व्यापारी युवक की सिर्फ शराब देने से मना करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मेरठ के हापुड़ अड्डे के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जो लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की मिनारा मस्जिद के पास का निवासी था और कपड़े की बुनाई का काम करता था. रात के समय जुनैद अपने चचेरे भाई के साथ मेले से लौट रहा था. रास्ते में हापुड़ अड्डे के पास वह थोड़ी देर के लिए रुका था, जहां उसके जानने वाले सलमान और सुहैल भी आ पहुंचे.

    शराब न देने पर बढ़ा विवाद

    जैसे ही दोनों युवक वहां पहुंचे, उन्होंने जुनैद से शराब की मांग की. लेकिन जब जुनैद ने शराब देने से साफ इनकार कर दिया, तो बात बहस तक जा पहुंची. देखते ही देखते कहासुनी झगड़े में बदल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसी दौरान सलमान ने अपने पास मौजूद तमंचा निकाला और जुनैद पर गोली चला दी. गोली लगते ही जुनैद वहीं गिर पड़ा और लोगों में भगदड़ मच गई. आरोपी सलमान और उसका साथी सुहैल मौके से फरार हो गए.

    इलाज के दौरान हुई मौत

    घायल हालत में लोगों ने तुरंत जुनैद को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद मृत घोषित कर दिया. परिवार को पहले सिर्फ गोली लगने की सूचना मिली थी, लेकिन कुछ ही देर में जुनैद की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. जुनैद चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और परिवार का अहम सहारा माना जाता था. महज 12 दिन पहले ही जुनैद का निकाह कमेला रोड निवासी एक युवती से तय हुआ था और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था.

    पुलिस कर रही है तलाश

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला शराब को लेकर हुए विवाद का लग रहा है, जिसमें जान पहचान के लोगों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

    ये भी पढ़ें: UP में सोनम पार्ट-2, कपड़े का नाप देने के बहाने बुलाया, दुल्हन ने बॉयफ्रेंड से करवाई दूल्हे की हत्या, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार