सरकारी बैंक में क्लर्क बनने का सपना होगा साकार! IBPS ने निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और चयन चरण

    IBPS Clerk Recruitment 2025: अगर आप भी एक सुरक्षित और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का शानदार अवसर सामने आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने वर्ष 2025 के लिए क्लर्क पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    clerk JOb in a government bank IBPS has announced 68000 post recruitment
    Image Source: Freepik

    IBPS Clerk Recruitment 2025: अगर आप भी एक सुरक्षित और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का शानदार अवसर सामने आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने वर्ष 2025 के लिए क्लर्क पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. देशभर के सरकारी बैंकों में 10,277 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    IBPS Clerk 2025: ऐसे करें आवेदन

    आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

    सबसे पहले IBPS की वेबसाइट https://ibps.in पर जाएं.

    होमपेज पर उपलब्ध “CRP Clerks-XV” लिंक पर क्लिक करें.

    अब “Apply Online” विकल्प चुनें.

    रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें.

    पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आईडी प्रूफ जैसे दस्तावेज अपलोड करें.

    आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.

    सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

    योग्यता और आयु सीमा

    शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य.

    आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी).

    सैलरी रेंज: ₹24,050 से ₹64,480 प्रति माह, साथ ही अन्य सरकारी भत्ते भी शामिल होंगे.

    IBPS Clerk चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:

    प्रीलिम्स परीक्षा (CBT) – प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित परीक्षा

    मेन परीक्षा (CBT) – मुख्य कंप्यूटर आधारित परीक्षा

    डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन – दस्तावेजों की जांच और सत्यापन

    हर चरण में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी, और अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के विभिन्न बैंकों में की जाएगी.

    यह भी पढ़ें- एर्दोगन को भारत से पंगा लेना पड़ा भारी! पाकिस्तान संग यारी की मिल रही ऐसी सजा