'वीकेंड में घर में रहो...' अपने लोगों को चीन क्यों दे रहा ऐसी सलाह? सबकुछ रहेगा बंद

    चीन की सरकार ने देश के लाखों लोगों को इस वीकेंड घर के अंदर ही रहने का निर्देश दिया है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और फैक्ट्रियों की मजदूरों को समय से पहले घर भेजने की सलाह दी गई है.

    'वीकेंड में घर में रहो...' अपने लोगों को चीन क्यों दे रहा ऐसी सलाह? सबकुछ रहेगा बंद
    Image Source: Social Media

    चीन की सरकार ने देश के लाखों लोगों को इस वीकेंड घर के अंदर ही रहने का निर्देश दिया है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और फैक्ट्रियों की मजदूरों को समय से पहले घर भेजने की सलाह दी गई है.

    हल्के लोग उड़ सकते हैं! 50 किलो से कम वालों को विशेष चेतावनी

    इस बार हवाएं इतनी तेज़ चलने वाली हैं कि सरकार ने 50 किलो से कम वजन वाले लोगों को खास सावधानी बरतने को कहा है. हल्के वजन वाले लोगों के उड़ने तक का खतरा जताया गया है. बीजिंग, तियानजिन और हेबेई में शुक्रवार से रविवार तक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी है. इन तेज़ हवाओं की वजह पड़ोसी देश मंगोलिया से आने वाली ठंडी हवाएं हैं. बीजिंग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है – जो कि 10 साल में पहली बार हुआ है.

    यह भी पढ़े: इजराइली सैनिकों को बगावत की अब मिलेगी सजा, PM नेतन्याहू लेंगे ये सख्त एक्शन

    तापमान में भारी गिरावट की संभावना

    मौसम विभाग ने बताया कि हवाओं के कारण बीजिंग का तापमान 24 घंटे में 13 डिग्री तक गिर सकता है. ये हवाएं पिछले कई सालों में सबसे तेज़ हो सकती हैं. इस खतरे को देखते हुए खेल आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं. यहां तक कि दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट हाफ मैराथन भी टाल दी गई है. पार्क, टूरिस्ट स्पॉट्स और निर्माण कार्य भी बंद कर दिए गए हैं. ट्रेन सेवाएं भी रोकी गई हैं.

    हवा के 11 से 13 स्तर तक पहुंचने की आशंका

    चीन में हवा की रफ्तार को 1 से 17 के पैमाने पर मापा जाता है. इस बार हवाएं 11 से 13 स्तर तक की हो सकती हैं, जो भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं. 12वां स्तर अत्यधिक खतरनाक माना जाता है. शहर में हज़ारों पेड़ों को गिरने से बचाने के लिए उन्हें मजबूत किया गया या काटा गया है. लोगों को जंगल और पहाड़ों की ओर न जाने की सलाह दी गई है. बीजिंग में जंगल की आग को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को बाहर आग जलाने से मना किया गया है. जैसे-जैसे लोग घरों में बंद हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोग इस स्थगित वीकेंड की मजेदार मीम्स बना रहे हैं और हंसी-मजाक कर रहे हैं.