4 Naxalites Killed In Bijapur: लगातार बारिश, दुर्गम पहाड़ियां और सघन जंगल, इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने एक और निर्णायक कदम बढ़ाया है. नक्सल प्रभावित इलाकों को शांति का गढ़ बनाने के लक्ष्य के तहत चल रहे ऑपरेशन मानसून को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीजापुर जिले में रविवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों सहित चार हार्डकोर माओवादियों को ढेर कर दिया.
यह मुठभेड़ बीजापुर के बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्र के सरहदी जंगलों में हुई. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और अन्य सुरक्षा बलों की टीम ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. नक्सलियों की गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.
मुठभेड़ की रणनीतिक कामयाबी
सर्चिंग के दौरान माओवादियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार खतरनाक नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया. मुठभेड़ के बाद इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया गया.
इनामी नक्सलियों का हुआ अंत
मारे गए नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई:
हुंगा (ACM, प्लाटून-10) – ₹5 लाख इनामी
लक्खे (ACM, प्लाटून-30) – ₹5 लाख इनामी
भीमे (ACM) – ₹5 लाख इनामी
निहाल उर्फ राहुल (पार्टी सदस्य व गार्ड) – ₹2 लाख इनामी
इन सभी पर कई हिंसक घटनाओं में शामिल होने का आरोप था. साथ ही ये संगठन की रणनीति में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने SLR, INSAS, .303 रायफल, BGL लॉन्चर, सिंगल शॉट बंदूक, 12 बोर गन, हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं. यह माओवादी गुट की कमर तोड़ने वाला सबूत है कि सुरक्षा बल न केवल उनके ठिकानों तक पहुंच रहे हैं, बल्कि हथियारों के नेटवर्क को भी ध्वस्त कर रहे हैं.
"बरसात भी हमारे हौसले नहीं डिगा सकती"
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद कठिन परिस्थितियों में भी सफलता की मिसाल है. लगातार बारिश और दुर्गम इलाके के बावजूद जवानों ने रणनीतिक सूझबूझ दिखाई और दुश्मनों को ढेर कर दिया. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पिछले 19 महीनों में बस्तर क्षेत्र में 425 माओवादियों का सफाया किया गया है कि यह आंकड़ा बताता है कि अब नक्सलवाद की जमीन लगातार सिकुड़ रही है.
ये भी पढ़ें- अब खतरा दिखते ही हमला करेगा भारत, संयम से नहीं, आक्रामक जवाब देगा... सेना ने बनया नया युद्ध सिद्धांत