Bihar Politics: लालू परिवार पर कोर्ट का बड़ा फैसला! 'लैंड फॉर जॉब' घोटाले में लगा झटका!

Charges framed against Lalu family in Land for Job scam

पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. दिल्ली की अदालत से उन्हें और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले से जुड़े मामले में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए आरोप तय करने का आदेश दे दिया है. इस फैसले के बाद अब मामले की सुनवाई औपचारिक रूप से ट्रायल के स्तर पर आगे बढ़ेगी.


दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के बदले जमीन लेने से जुड़े इस मामले में प्रथम दृष्टया गंभीर साक्ष्य मौजूद हैं. अदालत ने कहा कि उपलब्ध रिकॉर्ड से यह संकेत मिलता है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें लालू यादव, उनके परिजन और करीबी सहयोगी शामिल बताए जा रहे हैं. इसी आधार पर कोर्ट ने सभी प्रमुख आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश दिया.