6000 पुलिसकर्मी, ड्रोन.. CCTV, चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर राज्य प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस यात्रा के लिए पहले ही रिकॉर्ड 19 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इनमें से लगभग 6.5 लाख यात्री केदारनाथ और 5.7 लाख यात्री बदरीनाथ धाम के लिए रजिस्टर हो चुके हैं.

    chardham yatra 2025 6000 soldiers pac drones and cctv cameras full proof plan for the security
    प्रतिकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर राज्य प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस यात्रा के लिए पहले ही रिकॉर्ड 19 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इनमें से लगभग 6.5 लाख यात्री केदारनाथ और 5.7 लाख यात्री बदरीनाथ धाम के लिए रजिस्टर हो चुके हैं. चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि हर यात्री की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके. उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इन तैयारियों की जानकारी दी.

    6000 पुलिसकर्मी और ड्रोन निगरानी

    चारधाम यात्रा के मार्गों पर सुरक्षा के इंतजाम पहले से कहीं ज्यादा सख्त और हाईटेक होंगे. डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि 6000 पुलिसकर्मी यात्रा मार्गों पर तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा में कोई चूक न हो. साथ ही, 17 कंपनियां पीएसी निगरानी में रहेंगी, जो पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा का ध्यान रखेंगी. इसके अलावा, 17 ड्रोन से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके.

    सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम

    इस बार सुरक्षा के स्तर को और बढ़ाने के लिए, यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि अब हर चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. पहली बार चारधाम कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिससे यात्रा मार्गों और गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी. यह कंट्रोल रूम पूरे यात्रा मार्गों की स्थितियों और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी प्रदान करेगा. इससे हर यात्रा करने वाले व्यक्ति की सुरक्षा और यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी समस्या पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी.

    क्राउड मैनेजमेंट और सुविधाओं के इंतजाम

    चारधाम यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में क्राउड मैनेजमेंट की दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं. बैरिकेटिंग के अलावा, यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पार्किंग और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इन प्रयासों से यात्रा के दौरान जाम और भीड़भाड़ जैसी समस्याओं से निपटा जा सकेगा. 

    अंतिम चरण में हैं सारी तैयारियां

    डीजीपी दीपम सेठ ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बार पिछली यात्राओं के दौरान ली गई सीखों का खास ध्यान रखा है. पहले जिन वजह से लोगों या प्रशासन को परेशानियां हुई थीं, इस बार प्राथमिकता से उन्हें दुरस्त किया गया है. हमारा बस यही प्रयास है कि किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

    ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में AI करेगा जंगलों में आग लगने की भविष्यवाणी, जानिए कैसे काम करेगी ये तकनीक